Viral Video: महिला ने 'वैलेंटाइन एडिशन पराठा' बनाकर पति को दिया सरप्राइज, वीडियो देख चौंक गए लोग!
Advertisement
trendingNow12640434

Viral Video: महिला ने 'वैलेंटाइन एडिशन पराठा' बनाकर पति को दिया सरप्राइज, वीडियो देख चौंक गए लोग!

Viral Video: एक महिला ने दिल के आकार का ‘वैलेंटाइन एडिशन पराठा’ बनाकर अपने पति को सरप्राइज दिया, जिससे इंटरनेट पर लोग भावुक हो गए. इस अनोखे पराठे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स इस प्यारे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 Viral Video: महिला ने 'वैलेंटाइन एडिशन पराठा' बनाकर पति को दिया सरप्राइज, वीडियो देख चौंक गए लोग!

Valentine edition parantha: वैलेंटाइन डे प्यार जाहिर करने का खास दिन होता है और हर कोई अपने तरीके से इसे खास बनाने की कोशिश करता है. कोई महंगे गिफ्ट्स देकर पार्टनर को सरप्राइज करता है तो कोई दिल से बनाया गया खाना परोसकर प्यार जताता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने अपने पति के लिए खास 'वैलेंटाइन एडिशन पराठा' बनाया. यह छोटा लेकिन प्यारा लम्हा इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। यूजर्स इस वीडियो को देखकर खूब प्यार जता रहे हैं और इसे सच्चे प्यार का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ियां... अपने से 30 गुना बड़े सांपों का करती हैं शिकार 

प्यार से सजी थाली, पति की खुशी का ठिकाना नहीं

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने अपने पति के लिए एक दिल के आकार का पराठा बनाया और उसे खूबसूरती से प्लेट में सजाकर परोसा. जैसे ही पति ने थाली देखी, उसकी मुस्कान देखने लायक थी. यह एक छोटा लेकिन बेहद खास और प्यार भरा सरप्राइज था, जिसे देखकर पति खुश हो गया और इमोशनल भी नजर आया.

 

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह तेजी से वायरल हो गया. यूजर्स ने इस सादगी भरे प्यार को खूब पसंद किया और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "महंगे गिफ्ट्स की जरूरत नहीं, प्यार तो इसी तरह के छोटे-छोटे पलों में छिपा होता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "प्यार से बना खाना किसी भी तोहफे से ज्यादा कीमती होता है." एक और यूजर ने मजाक में लिखा - "भाई, तुम कितने लकी हो. हमें तो खुद ही खाना बनाना पड़ता है." महिला ने अपने खुद के तरीके से प्यार जताया और पति की सच्ची खुशी ने इस पल को अनमोल बना दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी की सरलता और प्यार की तारीफ कर रहे हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Trending news