Video: रेस्टोरेंट में ऑर्डर करने घुसी लेडी तो सेक्युरिटी गार्ड ने मारा थप्पड़, धक्के देकर निकाला बाहर
Advertisement
trendingNow12644842

Video: रेस्टोरेंट में ऑर्डर करने घुसी लेडी तो सेक्युरिटी गार्ड ने मारा थप्पड़, धक्के देकर निकाला बाहर

Shocking Video: लॉस एंजेलिस में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को टाको बेल के एक रेस्टोरेंट में एक सुरक्षाकर्मी ने एक महिला कस्टमर को शारीरिक रूप से हमला कर दिया. 

 

Video: रेस्टोरेंट में ऑर्डर करने घुसी लेडी तो सेक्युरिटी गार्ड ने मारा थप्पड़, धक्के देकर निकाला बाहर

Security Guard Fight: लॉस एंजेलिस में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को टाको बेल के एक रेस्टोरेंट में एक सुरक्षाकर्मी ने एक महिला कस्टमर को शारीरिक रूप से हमला कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें महिला खुद सेवा कियोस्क पर जाने के लिए सुरक्षाकर्मी से दूरी बनाते हुए जा रही होती है, तभी सुरक्षाकर्मी महिला को जोर से थप्पड़ मारता है.

 

घटना के कारणों का खुलासा नहीं

इस घटना के कारणों को लेकर अभी तक कोई साफ जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कुछ लोग यह मानते हैं कि महिला की लुक्स ने इस स्थिति को और बढ़ावा दिया. न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, कुछ लोग इस घटना को महिला के पहनावे से जोड़कर देख रहे हैं. इस घटना का गवाह बने अलेजांद्रो सांचेज़ ने बताया कि टाको बेल के कर्मचारी सुरक्षाकर्मी की हिंसक हरकत की बजाय सिर्फ उसे रिकॉर्ड करने पर ध्यान दे रहे थे. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या महिला को उसकी दिखावट के कारण निशाना बनाया गया.

 

अलेजांद्रो ने कहा, "सुरक्षाकर्मी उसे रेस्टोरेंट से जाने को कह रहा था, लेकिन वह खाना ऑर्डर करना चाह रही थी. फिर वह अचानक गुस्से में आ गया और उसने महिला को थप्पड़ मार दिया. यह बहुत अजीब था, हर कोई हैरान रह गया."

 

 

ग्राहकों का चुप रहना

रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहक इस घटना के दौरान ज्यादा सक्रिय नहीं हुए और महिला और सुरक्षाकर्मी के बीच बहस होते हुए देखी गई. अंत में महिला को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि, टाको बेल ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या सच में? बिना किसी वजह के उसे थप्पड़ मारा?" वहीं, एक अन्य यूज़र ने कहा, "क्या हुआ था उससे पहले? हमें उस घटना का संदर्भ चाहिए."

 

यह घटना अब तक अनसुलझी है और लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर महिला और सुरक्षाकर्मी के बीच बहस किस वजह से बढ़ी थी. लोग इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि सुरक्षाकर्मी की हिंसा का जवाब क्यों नहीं दिया गया और ग्राहकों ने उस वक्त कोई कदम क्यों नहीं उठाया.

Trending news