Viral News : मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में ट्रैफिक पुलिस ने एक ओवरलोड ऑटो रिक्शा रोका, जिसमें भारी तादाद में यात्री सवार थे. यात्रियों की गिनती करना मुश्किल हो रहा था, इसलिए पुलिस ने उन्हें एक-एक कर उतरने को कहा. जब असली संख्या सामने आई, तो सभी हैरान रह गए.
Trending Photos
Viral News : मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने एक ओवरलोड ऑटो रिक्शा को रोक लिया, लेकिन जब अंदर झांका, तो वे दंग रह गए. ऑटो में इतनी ज्यादा सवारियां ठुंसी हुई थीं कि उनकी गिनती कर पाना मुश्किल हो रहा था. जब पुलिस ने यात्रियों को एक-एक कर उतरने को कहा, तो जो संख्या सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया.
ऑटो से निकले 18 लोग
ट्रैफिक पुलिस ने जब सवारियों को गिनने के लिए उन्हें एक-एक करके ऑटो से बाहर निकलने के लिए कहा, तो देखते ही देखते 18 लोग बाहर आ गए! पुलिस अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए, जबकि ऑटो चालक एक कोने में खड़ा मंद-मंद मुस्कुरा रहा था.
सड़कों पर ओवरलोडिंग बनी आम समस्या
गौरतलब है कि ऐसी स्थिति केवल आगर-मालवा तक सीमित नहीं है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी यही हाल है, जहां राज्य सरकार द्वारा संचालित कोई सिटी बस सेवा नहीं है, जिससे यात्रियों को मजबूरी में ऑटो रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है. परिणामस्वरूप, 5 सीटर ऑटो में ओवरलोडिंग आम हो गई है, जिससे यातायात और सुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर छाया ओवरलोडेड ऑटो का वीडियो
ओवरलोडेड ऑटो रिक्शा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने की समस्या ना सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ा रही है. यदि इस ओर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है.
अधिक सवारियां बैठाने पर ऑटो चालक पर हुई कार्रवाई
रिपोर्ट के अनुसार, 5 सीटर ऑटो रिक्शा में तय सीमा से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक पर सख्त कार्रवाई की है. मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) 1988 की धारा 194(क) के तहत ऑटो चालक का 1000 रुपये का चालान काटा गया.