Viral Video : ज्यादा पैसे देने पर पापड़ बेचने वाला बच्चा बोला - मैं काम करता हूं भैया, भीख नहीं मांगता
Advertisement
trendingNow12613338

Viral Video : ज्यादा पैसे देने पर पापड़ बेचने वाला बच्चा बोला - मैं काम करता हूं भैया, भीख नहीं मांगता

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक गरीब बच्चा पापड़ बेचते हुए अपनी खुद्दारी और संस्कारों से सबका दिल जीत रहा है. यह वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है और दिखाता है कि अच्छे संस्कार पैसे से नहीं खरीदे जा सकते. 

Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर रोज़ाना कई चीजें देखने को मिलती हैं, लेकिन कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जो हमारे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम और गरीब बच्चा अपनी अद्भुत परवरिश और संस्कारों से सबका दिल जीत रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी नि:शब्द रह जाएंगे.

खुद्दारी देख कायल हुए लोग

अक्सर बच्चे चॉकलेट या लॉलीपॉप देखकर खुश हो जाते हैं, लेकिन हर बच्चा ऐसा नहीं होता. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा बच्चा पापड़ बेचते हुए अपनी खुद्दारी और संस्कारों का परिचय देता है. इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है, और यह दिखाता है कि अच्छे संस्कार पैसे से नहीं खरीदे जा सकते. यह तो माता-पिता की शिक्षा और परवरिश का नतीजा है.

समंदर किनारे बेचता है पापड़ 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा बच्चा समंदर के किनारे पापड़ का थैला लेकर बैठा दिखता है. एक शख्स उससे पापड़ का दाम पूछता है, तो बच्चा 30 रुपये बताता है. जब शख्स कहता है कि वह अपनी मां के लिए इसे 5 रुपये में लेना चाहता है, तो बच्चा नुकसान उठाकर भी देने को तैयार हो जाता है. शख्स फिर उसे 500 रुपये ऑफर करता है, लेकिन बच्चा साफ कहता है कि वह काम करके पैसे कमाने आया है, भीख नहीं लेता.

सोशल मीडिया पर लोग हुए भावुक

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर log.kya.sochenge नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. एक दिन के भीतर इसे 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख लोगों ने पसंद किया है. 

जमकर हो रही तारीफ

वीडियो पर लोग बच्चे की ईमानदारी और उसकी मां की परवरिश की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने इसे "रानी का राजकुमार" कहा, तो किसी ने इसे "राजा बेटा" बताया.

Trending news