Trending Photos
Whale Swallows Son: चिली के पटगोनिया में एक 24 साल के युवक एड्रियन सिमानकास के साथ एक अनोखी घटना हुई. वो अपने पिता के साथ कयाकिंग कर रहे थे, तभी एक विशाल व्हेल ने उसके बेटे को निगल लिया. ये घटना पिछले शनिवार 8 फरवरी को हुई. एड्रियन अपनी पीली कयाक में अपने पिता डेल के साथ समुद्र में घूम रहे थे.
इस घटना का पिता ने बनाया वीडियो
जब व्हेल उनके करीब आई और अपना मुंह खोला तो डेल ने अपने बेटे से शांत रहने के लिए कहा. डेल ने उस पल का वीडियो भी बनाया, जिसमें वो कह रहे हैं, "शांत रहो, शांत रहो." बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, व्हेल के हमले में बचे युवक ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि वो जिंदा नहीं बचेंगे. उन्हें लगा कि व्हेल ने बेटे को खा लिया है और अब वो मर चुका है. सिमानकास ने कहा, "मुझे लगा कि मैं मर गया हूं. मुझे लगा कि इसने मुझे खा लिया है, निगल लिया है." हालांकि, उसने मुझे बाद में उगल दिया.
कयाकिंग कर रहे मौत का डर
उन्होंने उस आतंक के बारे में बताया कि उन्हें डर था कि वो जीव उनके पिता पर भी हमला कर सकता है, जो कुछ ही मीटर दूर कयाकिंग कर रहे थे. एसोसिएटेड प्रेस को 24 वर्षीय कयाकर ने बताया, "जब मैं ऊपर आया और तैरने लगा, तो मैं डर गया था कि मेरे पिता के साथ भी कुछ हो सकता है कि हम समय पर किनारे तक नहीं पहुंच पाएंगे या मुझे हाइपोथर्मिया हो जाएगा."
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
ऐसी ही एक घटना 2020 में एविला बीच पर हुई थी, जब दो महिलाएं कयाकिंग करते समय व्हेल के द्वारा निगली गईं और जल्द ही वापस पानी में छोड़ दी गईं. उस घटना में व्हेल ने महिला कयाकरों पर हमला किया था, लेकिन उनके बड़े कयाक को निगल नहीं पाई और उन्हें वापस समुद्र में फेंक दिया. हालांकि, सिमानकास सौभाग्यशाली रहे कि व्हेल ने उन्हें कुछ ही सेकंड बाद वापस उगल दिया. इस घटना के बाद सिमानकास और उनके पिता दोनों सुरक्षित किनारे पर लौट आए. इस घटना ने एक बार फिर व्हेल के विशाल आकार और उनकी ताकत को उजागर किया है और साथ ही ये भी बताया कि ये जीव कितने अप्रत्याशित हो सकते हैं.