Navpancham Rajyoga 2025 Effect on Zodiac Signs: मकर संक्रांति पर सूर्य देव अपनी दिशा बदलकर उत्तरायण होने जा रहे है. इससे एक दिन पहले शक्तिशाली नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है. जिससे 3 राशियों को बहुत लाभ होगा.
Trending Photos
Navpancham Rajyog day before Makar Sankranti 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य प्रत्येक माह अपनी राशि में बदलाव करते हैं. उनका यह गोचर करना संक्रांति कहलाता है. इस संक्रांति की वजह से सभी 12 राशियों के जातक किसी न किसी रूप में इससे प्रभावित होते हैं. अब सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिससे उस दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव अपनी दिशा बदलकर दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं, जिससे दिन बड़े और रातें छोटी होने लग जाती हैं.
इस बार मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को दोपहर 1.40 बजे सूर्य देव और अरुण एक-दूसरे से 120 डिग्री पर रहेंगे, जिससे उस दिन नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है. इस राजयोग की वजह से 3 राशियों के अप्रतिम लाभ मिलने जा रहा है. उन्हें किसी पुराने निवेश से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. साथ ही घर में कोई ऐसी खुशखबरी आ सकती है, जिसके बारे में आपने पहले कभी सोचा न हो. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
मकर संक्रांति से पहले नवपंचम राजयोग बनने से इस राशि के जातक काफी फायदे में रहने वाले हैं. जीवन में तरक्की पाने के लिए आपकी मेहनत सफल हो सकती है. आपके बॉस आपके कामकाज से खुश रहेंगे और वे आपको इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन देने पर विचार कर सकते हैं. सूर्य देव की आप पर कृपा बरसेगी. परिवार में एकता का माहौल रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. किसी पुराने निवेश से आपको बड़ी धनराशि मिल सकती है.
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के जातकों का भाग्य का पूरा साथ मिलने का योग है. सूर्य देव के आशीर्वाद से आपके अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. घर में कोई मांगलिक या शुभ कार्य शुरू हो सकता है. आप पैसे कमाने में खूब सफल होंगे, जिससे परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. जीवनसाथी के साथ आप इन सर्दियों में कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. आप कुछ लग्जरी चीजों की खरीद का फैसला ले सकते हैं.
कर्क राशि (Kark Zodiac)
आपकी राशि के जातक नवपंचम राजयोग बनने से राजसी सुख भोगेंगे. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप खुलकर इस समय को एंज्वॉय करेंगे. आपको समाज में मान-सम्मान मिलेगा. सामाजिक संस्थाएं आपको सम्मानित कर सकती हैं. करियर में आप आगे बढ़ेंगे. आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ मिलनकर नया वेंचर शुरू कर सकते हैं. बिजनेस में आप लाभ कमाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)