Ketu Gochar 2025: 'पापी' ग्रह केतु 18 साल बाद सूर्य के घर में करने जा रहा प्रवेश, इन 3 राशियों के नौकरी-कारोबार में हो जाएंगे वारे-न्यारे
Advertisement
trendingNow12649058

Ketu Gochar 2025: 'पापी' ग्रह केतु 18 साल बाद सूर्य के घर में करने जा रहा प्रवेश, इन 3 राशियों के नौकरी-कारोबार में हो जाएंगे वारे-न्यारे

Ketu Rashi Parivartan 2025: वैदिक शास्त्रियों के अनुसार केतु को पापी या छाया ग्रह भी कहा जाता है. वह अब 18 साल बाद सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करने जा रहा है. इसके प्रभाव स्वरूप कई राशियों का भाग्योदय होने जा रहा है. 

 

Ketu Gochar 2025: 'पापी' ग्रह केतु 18 साल बाद सूर्य के घर में करने जा रहा प्रवेश, इन 3 राशियों के नौकरी-कारोबार में हो जाएंगे वारे-न्यारे

Ketu Planet Transit In Leo: ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह माना गया है. यानी कि एक ऐसा ग्रह, जो वास्तव में नहीं है लेकिन उसका प्रभाव सर्वत्र महसूस किया जाता है. बाकी ग्रहों की तरह केतु भी एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करता है. उसका यह गोचर 18 महीने बाद होता है. केतु ग्रह फिलहाल कन्या राशि में गोचर कर रहा है. इस साल मई में वह सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा. इस गोचर की वजह से कई राशियों का भाग्योदय होने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं. 

केतु गोचर 2025 से किन राशियों को होगा फायदा?

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, इस राशि के जातकों के लिए केतु गोचर बहुत फायदेमंद साबित होने जा रहा है. आपको मई के बाद भाग्य का साथ मिल सकता है. नौकरीपेशा वाले जातकों के लिए गोल्डन टाइम शुरू होगा. आपको प्रमोशन के साथ बढ़िया इंक्रीमेंट मिलने का योग बन रहा है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आपके घर में कोई शुभ या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. आप विदेश घूमने जा सकते हैं. 

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

इस राशि वालों के लिए केतु ग्रह का राशि परिवर्तन करना अनुकूल सिद्ध हो सकता है. इस राशि के जो जातक जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं, उनके लिए मई के बाद नौकरी बदलने का उत्तम समय रहेगा. आपको अच्छे पैकेज के साथ जॉब ऑफर लेटर मिल सकता है. बेरोजगार लोगों को अच्छी जगह नौकरी मिल सकती है. आपके आय के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी. 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में केतु ग्रह तीसरे भाव में संचरण करने जा रहा है. इसके प्रभाव स्वरूप भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे. इस गोचर की वजह से आपको पुराने निवेश से धनलाभ होने के योग हैं. आपकी आमदनी के कई नए स्रोत बन सकते हैं. परिवार के साथ कहीं लंबी छुट्टियों पर घूमने जा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news