Rahu Shukra Yuti 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार 18 साल बाद मीन राशि में राहु और शुक्र की अद्भुत युति हुई है. आइए जानते हैं कि शुक्र-राहु के युति योग से किन तीन राशि वालों को फायदा होने वाला है.
Trending Photos
Rahu Shukra Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी ग्रहों की युति होती है तो उसका प्रभाव देश-दुनिया समेत राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शुक्र ने मीन राशि में 29 जनवरी को प्रवेश किया था, जहां पहले से ही राहु विराजमान थे. ऐसे में मीन राशि में शुक्र और राहु की युति हो रही है. राहु और शुक्र की ऐसी युति 18 साल बाद हो रही है. इस युति योग से कुछ राशियों को फायदा होगा. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मिथुन राशि
राहु और शुक्र की युति से मिथुन वालों को करियर में तरक्की प्राप्त होगी. व्यापार और नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा मिथुन राशि वालों को आय के कई साधन प्राप्त होंगे. अचानक से किस्मत चमकने वाली है. इस दौरान नौकरी-व्यापार में रुके हुए काम पूरे होंगे. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं. ऐश्वर्य में वृद्धि होगी.
कर्क राशि
राहु और शुक्र की युति से कर्क वालों के लिए लाभकारी मानी जा रही है. भाग्य का साथ मिलेगा. इस दौरान सभी लक्ष्य प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा वाले नई उंचाइयां हासिल करेंगे. इसके अलावा करियर में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा. शादीशुदा जातकों के रिश्तों में मजबूती आएगी. धन की स्थिति पहले से अच्छी होगी. कारोबार में आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगें. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी.
मीन राशि
राहु-शुक्र की युति मीन वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. कारोबार में आर्थिक विस्तार होगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. धन की स्थिति पहले से अच्छी होगी. आकस्मिक रूप से धन प्राप्त हो सकता है. शादीशुदा लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)