Vastu Tips for Dressing Table: क्या आपने भी इस Direction में तो नहीं रखी है ड्रेसिंग टेबल? मौत की होती है दिशा, झपट्टा मारने आ जाएंगे यमदूत
Advertisement
trendingNow12630380

Vastu Tips for Dressing Table: क्या आपने भी इस Direction में तो नहीं रखी है ड्रेसिंग टेबल? मौत की होती है दिशा, झपट्टा मारने आ जाएंगे यमदूत

Vastu Tips for Dressing Table: वास्तु शास्त्र में ड्रेसिंग टेबल को एक खास दिशा में रखने से मना किया गया है. कहते हैं कि वह मौत की दिशा होती है. अगर भूल से भी उस दिशा में ड्रेसिंग टेबल रख दी जाए तो यमदूतों के पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है.

Vastu Tips for Dressing Table: क्या आपने भी इस Direction में तो नहीं रखी है ड्रेसिंग टेबल? मौत की होती है दिशा, झपट्टा मारने आ जाएंगे यमदूत

Where the Dressing Table Should not be Kept: वास्तु शास्त्र ज्योतिष विद्या की ही एक शाखा है. इसमें घर में वस्तुओं के रखने के उचित स्थान के बारे में निश्चित दिशा और नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है. कहते हैं कि यदि हम अपने घर के वास्तु नियमों के हिसाब से बनाएं और उसमें चीजों को भी उसी हिसाब से रखें तो इससे भाग्य पर बहुत असर पड़ता है और तरक्की में आ रही सारी बाधाएं दूर होने लग जाती हैं. इसी तरह की एक वस्तु है ड्रेसिंग टेबल, जो हर किसी घर में मौजूद होती है. अगर यह ड्रेसिंग गलत कमरे या दिशा में रखी हो तो इससे पति-पत्नी में कलह शुरू हो सकती है और एक हंसता-खेलता परिवार उजाड़ हो सकता है. आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में इसके बारे में क्या बताया गया है. 

ड्रेसिंग टेबल से जुड़े वास्तु नियम

घर की किस दिशा में रखनी चाहिए ड्रेसिंग टेबल?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ड्रेसिंग टेबल को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए. इसकी वजह ये है कि ड्रेसिंग टेबल में लगे शीशे से हमेशा एक खास एक ऊर्जा निकलती रहती है. यह ऊर्जा सकारात्मक है या नकारात्मक, यह ड्रेसिंग टेबल लगाने के स्थान पर तय करता है. चूंकि पूर्व और उत्तर दिशाएं सकारात्मकता से भरपूर मानी जाती हैं, इसलिए इसी दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखना शुभ माना जाता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि ड्रेसिंग टेबल का शीशा टूटा हुआ और ज्यादा बड़े साइज का न हो. शीशे का साइज गोल भी नहीं होना चाहिए. 

ड्रेसिंग टेबल को इस दिशा में भूलकर भी न रखें 

ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार, ड्रेसिंग टेबल को भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. यह दिशा यमराज की मानी जाती है, जो मृत्यु के देवता हैं. वहां पर ड्रेसिंग टेबल रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. जिससे आर्थिक तंगी, कलह और बीमारी आती हैं. ड्रेसिंग टेबल बेडरूम में लगा है तो उसे गलती से भी खिड़की या दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए. ऐसा होने पर बाहर से आने वाली रोशनी शीशे पर पड़कर घर में फैलती है, जिससे नेगेटिविटी बढ़ती है. 

बेड में भी न लगा हो शीशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेड के एकदम सामने ड्रेसिंग टेबल लगाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों को बल मिलता है और पति-पत्नी के संबंध बिगड़ते हैं. इसके साथ ही बेड में भी शीशा लगवाने से बचना चाहिए. अगर पहले से लगा है तो उसे निकलवा देना चाहिए. बेड में इस तरह शीशा लगा होना अशुभ ताकतों को घर में प्रवेश के लिए आकर्षित करता है, जिससे तमाम कठिनाइयों का दौर शुरू हो जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news