Budh Grah Dosh Upay: बुध ग्रह बुद्धि का कारक होता है. किसी भी व्यक्ति की बुद्धि डिस्ट्रक्टिव भी हो सकती है और कंस्ट्रक्टिव भी हो सकती है, बुध वाणी का कारक है, वाणी के मामले में बुध की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.
Trending Photos
Budh Grah: बुध ग्रह बुद्धि का कारक होता है. किसी भी व्यक्ति की बुद्धि डिस्ट्रक्टिव भी हो सकती है और कंस्ट्रक्टिव भी हो सकती है, बुध वाणी का कारक है, वाणी के मामले में बुध की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. कुंडली में बुध ग्रह अच्छी स्थिति होने पर व्यक्ति को वाकपटु बनाता है, उसे मार्केटिंग की फील्ड में भेजता है जहां पर वाणी का ही कार्य होता है. बुध खराब होने पर इसका सीधा प्रभाव वाणी पर पड़ता है और व्यक्ति बोलने में हकलाने का शिकार हो जाता है, बोली में तोतलापन आ जाता है और कई बार वह अपशब्द बोलने वाला भी हो जाता है.
बुध ग्रह खराब होने के लक्षण
अगर कोई व्यक्ति सामान्य वार्ता में भी उत्तेजित होकर अपशब्द बोलने लगता है, बिना मतलब किसी का मजाक उड़ाता है या एक दूसरे की चुगली करता है, अपशब्द बोलने के बाद सामने वाले के बुरा लगने और उसके द्वारा आपत्ति करने पर बोलने वाला, “अरे, मैं तो मजाक कर रहा था, आप तो बुरा मान गए कहता है” तो समझ लेना चाहिए कि उस व्यक्ति का बुध गड़बड़ है.
बहनों के साथ रिश्ते होते हैं खराब
बुध गड़बड़ है तो समझ लीजिए कि वह किसी खराब राशि में बैठा है तभी ऐसी स्थिति बन गई है. बुध खराब स्थिति में होने पर बहनों के साथ संबंध खराब होने लगता है. यदि काफी लंबे समय तक ऐसा ही बना रहा तो समझ लेना चाहिए कि बुध खराब है ऐसे में बुध को ठीक करने के उपाय करने चाहिए.
बुध मजबूत करने के उपाय
इसके लिए सबसे पहला कार्य है वाणी पर संयम, अर्थात किसी से भी बोलने के पहले सोच समझ कर बोलें. बुध खराब होने की स्थिति में व्यक्ति के बोलने पर वाणी पहले उसके कान में जाती है और फिर मस्तिष्क में जाती है. इसीलिए बिना सोचे विचारे बोल देता है और बोलने के बाद सोचता है, जबकि बोलने के पहले सोचना चाहिए.
ज्यादा समय तक रहे मौन
अधिक से अधिक देर तक मौन रह कर भी बुध को ठीक किया जा सकता है, अभी मौनी अमावस्या का पर्व आने वाला है जिसमें मौन रख सकते हैं, वैसे भी मौन रहने की आदत डालें.
अपशब्दों को प्रयोग न करें
अपने से छोटा हो या बड़ा हो सभी से प्रेम से बात करें, छोटा होने पर या दोस्त होने पर हल्के शब्द या अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना है, सभी को सम्मान देने से बुध ठीक होता है.