इन राशि वाले लोगों से कभी मत लगा बैठना दिल, जल्दी ब्रेक अप और दिल तोड़ने में माने जाते हैं माहिर
Advertisement
trendingNow12614407

इन राशि वाले लोगों से कभी मत लगा बैठना दिल, जल्दी ब्रेक अप और दिल तोड़ने में माने जाते हैं माहिर

Zodiac Signs And Breakups: कहते हैं कि प्यार पर किसी का वश नहीं चलता. कब, कहां और कैसे किसी पर दिल आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन अगर संभव हो तो आप प्यार के मामले में कुछ राशि वाले लोगों से बचकर रहें. वे जल्दी जल्दी ब्रेक अप में माहिर माने जाते हैं.

 

इन राशि वाले लोगों से कभी मत लगा बैठना दिल, जल्दी ब्रेक अप और दिल तोड़ने में माने जाते हैं माहिर

Which Zodiac Signs that Break Up Frequently: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति का जब भी जन्म होता है तो वह 12 में से किसी न किसी राशि से अपने आप संबद्ध हो जाता है. उसके भाग्य और व्यक्तित्व पर उस राशि के स्वामी ग्रह का काफी असर पड़ता है. वे जीवन में क्या करेंगे और क्या नहीं, यह काफी हद तक उनकी राशि के स्वामी ग्रह पर निर्भर करता है. कुछ ऐसी राशियां भी होती है, जो दिलफेंक मानी जाती हैं. कहते हैं कि ऐसी राशियों में जन्मे लोग जल्दी जल्दी पार्टनर बदलने और ब्रेक करने में माहिर होते हैं. आज हम उन दिलफेंक राशियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो अपनी मस्ती में दूसरे की भावनाओं का भी ख्याल नहीं रखते और पल भर में किसी का भी दिल तोड़कर उसे हमेशा का दर्द दे जाते हैं. आइए ऐसी ही राशियों के बारे में आपको बताते हैं. 

जल्दी- जल्दी ब्रेक अप करने वाली राशियां

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य माना जाता है. इस राशि के लोग जल्दी-जल्दी ब्रेक अप में माहिर होते हैं. ये लोग कम भावुक होते हैं और जब इनका दूसरों से मन भर जाता है तो एकदम से हाथ झटक देते हैं. अपने अनियंत्रित क्रोध की वजह से ऐसे लोग कई बार खुद अपना भी नुकसान कर बैठते हैं. स्वभाव से ऐसे लोग निर्भीक होते हैं. उन्हें किसी के अधीन या उसकी शर्तों पर काम करना पसंद नहीं होता है. 

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

धनु राशि पर देव गुरू बृहस्पति का आधिपत्य माना जाता है. ऐसे लोगों का मूड जल्दी-जल्दी बदलता रहता है. इस राशि के लोग किसी भी रोमांटिक रिश्ते में लंबे समय तक बंधना पसंद नहीं करते. जब भी इनका दिल भर जाता है, तो वे ब्रेक अप करने और टाटा करने में देरी नहीं लगाते. इस राशि के लोगों का स्वभाव थोड़ा अहंकारी माना जाता है. हालांकि ये लोग अपने उसूलों के पक्के माने जाते हैं और उनसे किसी भी तरह समझौता करना पसंद नहीं करते. 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार इस राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं, जो कि बुद्धि और सौंदर्य के कारक माने जाते हैं. इस राशि के लोग ओपन माइंडेड माने जाते हैं और अपने दिल की भावनाओं को बिना किसी झिझक के आसानी से व्यक्त कर देते हैं. ऐसे लोग दूरदर्शी माने जाते हैं और कोई भी काम करने से नफा-नुकसान जरूर देखते हैं. रोमांटिक रिश्तों में लंबे वक्त तक टिके रहना इन्हें पसंद नहीं होता और ये जल्दी-जल्दी ब्रेक अप करते रहते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news