Trending Photos
Sawan Mahine ke Niyam: सावन महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है. मान्यता है कि इस महीने में भोलेनाथ कैलाश पर्वत छोड़कर धरती पर विचरण करने आते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. साथ ही देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के योगनिद्रा में जाने के बाद 4 महीने तक शिव जी ही संसार का संचालन संभालते हैं. इसलिए लोग शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सावन के पवित्र महीने में विशेष पूजा-अभिषेक करते हैं. साथ ही सावन में कुछ नियमों का भी पालन करना होता है, वरना इस महीने में की गईं गलतियां शिव जी को नाराज कर देती हैं. इस कारण जीवन दुख-दरिद्रता से घिर जाता है.
वैसे तो शिव जी को प्रसन्न करना बहुत आसान है. वे अपने भक्तों के भाव देखकर ही प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन सावन महीने में की गईं गलतियां उन्हें नाराज भी कर सकती हैं. लिहाजा इन गलतियों से बचें.
- सावन महीने में किसी भी दिन ना तो स्नान किए बिना रहें और ना ही देरी से स्नान करें. सावन महीने में सुबह जल्दी स्नान करके साफ कपड़े पहनें और रोजाना शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाएं.
- सावन महीने में गलती से भी तामसिक भोजन का सेवन ना करें. इस महीने में लहसुन-प्याज, मूली, बैंगन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. वहीं नॉनवेज-शराब का सेवन करने की गलती तो बिल्कुल न करें. ऐसा करना शिव जी को नाराज कर सकता है.
- सावन महीने में भक्तों को पूरा ध्यान शिव साधना में लगाना चाहिए. इस महीने विलासिता से दूर रहें, जमीन पर सोएं और ज्यादा से समय शिव जी की साधना-तपस्या करें.
- सावन महीने में दाढ़ी न बनवाएं. बाल न कटवाएं, ना ही नाखून काटें.
- सावन महीने में शरीर पर तेल लगाने की भी मनाही की गई है. ऐसा करना कई बीमारियों का शिकार बना सकता है.
- सावन महीने में रुद्राभिषेक का बड़ा महत्व है. इसमें शिवलिंग का दूध, दही, शहद जैसे पंचामृत से अभिषेक किया जाता है. चूंकि शिव जी को दूध अर्पित किया जाता है इसलिए इस महीने भक्तों को दूध पीने की मनाही की गई है.
- सावन महीने में अपने मन को पवित्र रखने की पूरी कोशिश करें. मन में बुरे या नकारात्मक विचार न लाएं. वरना शिव जी नाराज हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर