Holika Dahan Puja Upay: होलिका दहन पर किस राशि को कितनी बार होलिका दहन की परिक्रमा करनी चाहिए और किन सामग्री की आहुति देनी चाहिए आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
Trending Photos
Holika Dahan 2025 Upay According to Zodiac Sign: होलिका दहन इस साल 13 मार्च 2025 को पड़ रहा है. ऐसे में होलिका दहन को लेकर होने वाले विधान व अनुष्ठान की जानकारी होनी जरूरी है. होलिका दहन के दिन अगर होलिका की परिक्रमा करते हुए राशि अनुसार कुछ सामग्री अग्नि में आहुति के रूप में अर्पित करें तो इसके अप्त्याशित लाभ जातकों को हो सकते हैं. इसी कड़ी में आइए जानें कि राशि के अनुसार होलिका दहन की परिक्रमा कितनी बार करें और किन सामग्री की आहुति कौन से जातक दें.
राशि के अनुसार होलिका दहन
मेष राशि
मेष राशि के जातक को होलिका दहन के दौरान अग्नि में गुड़ की आहुति देनी चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि का प्रवेश होता है. वहीं, 7 काली मिर्च भी अर्पित किया जा सकता है और 9 बार होलिका की परिक्रमा लगाई जा सकती है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को होलिका दहन में मिश्री की आहुति दे सकते हैं. इस उपाय से व्यापार और नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. जातकों को होलिका की परिक्रमा 11 बार करनी चाहिए.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को होलिका में चने की दाल या गेहूं की बाली की आहुति देनी चाहिए. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है. जातक होलिका की परिक्रमा 7 बार (Holika Parikrama) कर सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक होलिका में सफेद रंग की चीज जैसे सफेद तिल और चालन की आहुति दे सकते हैं. होलिका में सौंफ अर्पित करना भी जातक के लिए शुभ हो सकता है. होलिका की 28 परिक्रमा करना जातक के लिए लाभकारी होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक अगर होलिका में लोहबान अर्पित करें तो उनके जीवन से नकारात्मकता दूर हो सकती है. नई ऊर्जा का संचार होने से तरक्की और सफलताएं हाथ लग सकती है. होलिका में जौ की आहुति शुभ होगी और 29 बार होलिका दहन की परिक्रमा कर सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि (Virgo) के जातक को हरे पान का पत्ता या हरी इलायची की आहुति देनी चाहिए. इससे ग्रहों का जातक पर शुभ प्रभाव पड़ सकेगा. कन्या राशि के जातक 7 बार होलिका की परिक्रमा करें तो शुभफलदायी होगा.
तुला राशि
तुला राशि के जातक होलिका में कपूर की आहुति दें तो यह शुभ होगा. पैसों की तंगी दूर होगी. जातकों को 21 बार होलिका की परिक्रमा करते हुए मन में शुद्धता रखनी होगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को चना दाल की आहुति देने का शुभफल मिल सकता है. आर्थिक स्थिति सुधर सकती है. जातक होलिका की 28 बार परिक्रमा कर सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातक होलिका में चना दाल की आहुति दें और 23 बार परिक्रमा करें. इसके जल्दी ही शुभ परिणाम जातक को दिख जाएंगे.
मकर राशि
मकर राशि के जातक को होलिका की अग्नि में काले तिल आहुति देना शुभ परिणाम दे सकता है. नकारात्कमता दूर हो सकती है. जातक के लिए 15 परिक्रमा करना शुभ परिणाम देगा.
कुंभ राशि
होलिका दहन के समय अगर कुंभ राशि के जातक काली सरसों आहुति दें तो यह शुभ होगा. जीवन में सुख-शांति का वास होगा. 25 बार होलिका की परिक्रमा करना शुभ होगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातक होलिका की अग्नि में पीले सरसों की आहुति दें तो इस उपाय से जीवन में सुख-समृद्धि का संचार हो सकेगा. जातक को 9 बार होलिका की परिक्रमा करने से शुभ परिणाम मिल सकेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)