Mulank 2 Prediction: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसके व्यक्ति को साफ-साफ दर्शाता है. किस मूलांक वालों का स्वभाव और गुण-अवगुण क्या है इसके भाग्यांक से पता किया जा सकता है. आइए जानते हैं मूलांक 2 वालों की खूबियां और खामियां.
Trending Photos
Numerology Predictions Mulank 2: जिस तरह वैदिक ज्योतिष में ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जाता है, उसी प्रकार अंकशास्त्र भी जीवन की गहराइयों को समझने में सहायक होता है. अंकशास्त्र के अनुसार, जन्मतिथि का किसी भी इंसान के जीवन में विशेष महत्व होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी के आधार पर मूलांक निर्धारित किया जाता है. ऐसे अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं मूलांक 2 वालों की खूबियां और खामियां क्या-क्या होती हैं.
मूलांक 2 वालों के खास गुण
बुद्धिजीवी और चतुर- अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के लोग अत्यधिक बुद्धिमान होते हैं. इनका बौद्धिक स्तर उच्च होता है और मानसिक कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं. इनकी सोचने-समझने की क्षमता गहरी होती है, जिससे ये दूसरों से अधिक सम्मान पाते हैं. सबसे बड़ी विशेषता यह है कि विपरीत परिस्थितियों में भी ये धैर्य बनाए रखते हैं और घबराते नहीं हैं.
धन संचय में निपुण- मूलांक 2 के जातक आर्थिक रूप से भी मजबूत होते हैं. ये धन संचय करने में कुशल होते हैं और न केवल नौकरी बल्कि व्यापार में भी सफलता प्राप्त करते हैं. इसके अलावा ये संगीत, गायन, लेखन और कला जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में भी अच्छा नाम कमाते हैं.
कैसा होता है मूलांक 2 वालों का करियर?
मूलांक 2 वालों की आकर्षक छवि और मधुर वाणी उन्हें राजनीति में सफल बना सकती है. साथ ही, जिनका कार्यक्षेत्र रचनात्मकता से जुड़ा होता है. इसके अलावा लोकप्रियता और प्रसिद्धि पाने में सक्षम होते हैं.
चुनौतियां और कमजोरियां
आत्मविश्वास की कमी- मूलांक 2 के कुछ जातकों में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी देखी जाती है. ये जल्द निर्णय नहीं ले पाते और किसी बात पर सहमति देने में समय लगाते हैं. कई बार, इनका स्वभाव परिवर्तनशील हो जाता है, जिससे एकाग्रता की कमी महसूस होती है.
मूलांक 2 वालों के लिए शुभ तिथियां और दिन
मूलांक 2 के लोगों के लिए 2, 11, 20 और 29 तारीखें अत्यधिक शुभ मानी जाती हैं. ऐसे में अगर आप किसी महत्वपूर्ण कार्य की योजना बना रहे हैं, तो इन तिथियों को चुनना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है.
कैसे होता है मूलांक 2 का निर्धारण?
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है. इस मूलांक के जातक स्वभाव से अत्यंत शांत और सौम्य होते हैं. ये न केवल तन से, बल्कि मन से भी सुंदर होते हैं और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इनकी रुचि खूबसूरत चीजों और व्यक्तियों की ओर जल्दी आकर्षित होने में होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)