Samudrik Shastra:ऐसे दांत वाले लोग होते हैं किस्मत के धनी, पाते हैं खूब मान-सम्मान
Advertisement
trendingNow11723461

Samudrik Shastra:ऐसे दांत वाले लोग होते हैं किस्मत के धनी, पाते हैं खूब मान-सम्मान

Know Personality by Teeth: सामुद्रिक शास्त्र में किसी भी व्यक्ति के दांतों की बनावट से भी उसके भाग्य,धन और जीवन के सुख-दुःख के बारे में जाना जा सकता है.

बेहद भाग्यशाली होते हैं ऐसे दांत वाले लोग

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र से आप अपने और किसी के भी शरीर के अंगों से इंसान के व्यक्तिव के बारे में बड़ी बारीकी से पता लगा सकते है. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि आप व्यक्ति के हाथ-पैर की बनावट  के जरिए  उसके स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. वहीं सामुद्रिक शास्त्र में किसी भी व्यक्ति के दांतों की बनावट से भी उसके भाग्य,धन और जीवन के सुख-दुःख के बारे में जाना जा सकता है. ऐसे में सामुद्रिक शास्त्र में जानिए दांतों के आकार के आधार पर आपना भविष्‍य.  

दांतों के आकार से जानें अपना भविष्य

छोटे दांतों वाले लोग - जिन लोगों के दांत आकृति में बहुत छोटे होते हैं, वे लोग बहुत ही मतलबी और लालची  होते हैं. अपने स्वार्थ के चक्कर में ये लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.  ये लोग काम के वक्त तो दूसरों से बहुत अच्छी-अच्छी बातें करते हैं, लेकिन अपना काम खत्म होते ही रंग बदल लेते है.

चौड़ाई में अधिक दांतों वाले लोग - इस तरह के  दांत वाले लोगों को किसी भी चीज से डर नहीं लगता है.  वे दूसरों के सामने अपनी बात कहने से बिल्कुल भी  नहीं हिचकिचाते है. ये लोग स्वाभिमानी होते हैं इसलिए समाज में इनका मान-सम्मान भी बना रहता है.

दांतों के बीच में अगर जगह हो तो - ऐसे लोग बहुत ही बुद्धिमान और चतुराई रखने वाले होते हैं. ये दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं लेकिन इतनी समझदारी के बावजूद इनके अंदर एक बुरी आदत भी है कि ये लोग कमाने के बहुत आलसी होते हैं. ये खुद से काम न करने के बजाय अपने मां-बाप की सम्पत्ति का फायदा उठाते हैं.

सफेद, सुन्दर हों जिनके दांत - ऐसे लोगों की किस्मत बड़ी ही अच्छी होती है. इनका स्वभाव काफी मिलनसार होता है. इन लोगों को जीवन में भरपूर सुख-साधनों की प्राप्ति होती है. इन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं खलती. ये लोग थोड़े इमोशनल होते हैं और जल्द ही दूसरों की सही-गलत बातों पर भरोसा कर लेते हैं.  ऐसे मौके पर इन्हें थोड़ा बचकर रहने की जरूरत होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news