Deepawali special: दीपावली पर घर की यूं करें सफाई कि मन की नेगेटिविटी हो दूर और नई ऊर्जा का हो संचार
Advertisement
trendingNow11950283

Deepawali special: दीपावली पर घर की यूं करें सफाई कि मन की नेगेटिविटी हो दूर और नई ऊर्जा का हो संचार

Hindu festival: दीपावली का पूरा कांसेप्ट यही है कि नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करना है और नई ऊर्जा, नई चीजों को लेकर प्रसन्नता के साथ आगे चलना है. निजी तौर पर पर्व मनाने का यही सूक्ष्म तरीका है कि अपने अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाला जाए.

Deepawali special: दीपावली पर घर की यूं करें सफाई कि मन की नेगेटिविटी हो दूर और नई ऊर्जा का हो संचार

Diwali Cleaning Tips: दीपावली के पावन एवं महापर्व त्योहार को कैसे मनाना है यह तो सभी लोग प्लान कर रहे हैं. 12 नवंबर को होने वाले इस पर्व की जोरदार तैयारियां हिंदू धर्म के प्रत्येक घर में हो रही है. सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ यह त्योहार है जो अमावस्या को भी रोशन करने वाला है यानी नकारात्मकता के अंधकार को सकारात्मकता के दीपकों के समूह से प्रकाशित कर दिया जाता है. 

दीपावली की विशेषताएं
1. इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता है कि घरों के कोने कोने की सफाई की जाती है और अनुपयोगी वस्तुएं अर्थात मृत वस्तुएं जिन्हें हम कबाड़ कहते हैं को बाहर निकाल देते हैं. 
2. घर को सुसज्जित किया जाता है व्हाइट वाश और पेंटिंग कराई जाती है. जो लोग किन्हीं कारणों से घर में व्हाइट वॉश नहीं कराते हैं वह भी हर सामान की सूक्ष्मता से सफाई करते हैं.
3. इसके साथ ही दीवारों और छतों के जाले धूल गर्द आदि निकाल कर पंखे और बल्ब तक को साफ करते है. इतना ही नहीं घर के सभी सामानों को व्यवस्थित किया जाता है.
4. इस पर्व में नए वस्त्रों को पहने की परम्परा है जो लोग किन्हीं कारणों से पूरे घर के नए कपड़े नहीं बनवा पाते हैं वह कम से कम बच्चों के लिए तो नए कपड़े बनवाते ही हैं. 
5. यदि यह भी नहीं संभव है तो प्रॉपर्ली धुले हुए कपड़े ही पहने जाते हैं. यह तो सब भौतिक प्लानिंग है जो हम सभी को करनी ही चाहिए. 

क्यों किया जाता है दीपावली पर ऐसा 
घर साफ सुथरा और सारी चीजें व्यवस्थित तरीके से रखी हुई दिखे तो मन भी प्रसन्न होता है लेकिन क्या इससे आत्मिक प्रसन्नता मिल पाती है, नहीं इसके लिए आपको अपने भीतर की भी सफाई करनी होगी. जिस तरह आपने अपने घर की सफाई की है और उसके लिए पहले ही मन बना लिया कि जिन चीजों का उपयोग नहीं करते हैं, उन्हें कबाड़ में फेंकना है उसी तरह अपने अंदर की नकारात्मक चीजों को पहचानने का कार्य करें. जब आप विचार करेंगे तो आपको एक नहीं कई नकारात्मक चीजें मिलेंगी, सारी नेगेटिव चीजों को बाहर निकालने के लिए तो बहुत बड़ा संकल्प लेना होगा किंतु आप इतना तो कर ही सकते हैं कि उसकी प्रॉयर्टी बना लें और कोई एक नकारात्मक विचार को अपने से बाहर निकाल दें. दीपावली का पूरा कांसेप्ट यही है कि नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करना है और नई ऊर्जा, नई चीजों को लेकर प्रसन्नता के साथ आगे चलना है. निजी तौर पर पर्व मनाने का यही सूक्ष्म तरीका है कि अपने अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाला जाए.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news