CT 2025: बांग्लादेश के लिए जीत का 'ग्रीन सिग्नल', इस गुड न्यूज से टेंशन फ्री हुए बल्लेबाज, मैच से पहले खुला राज
Advertisement
trendingNow12649964

CT 2025: बांग्लादेश के लिए जीत का 'ग्रीन सिग्नल', इस गुड न्यूज से टेंशन फ्री हुए बल्लेबाज, मैच से पहले खुला राज

IND vs BAN CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट के आगाज में महज 48 घंटे का समय बाकी है. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह बाहर हैं, जिससे बांग्लादेश की आधी टेंशन खत्म हो चुकी है. 

 

IND vs BAN

IND vs BAN CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट के आगाज में महज 48 घंटे का समय बाकी है. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह बाहर हैं, जिससे बांग्लादेश की आधी टेंशन खत्म हो चुकी है. बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में उनकी टीम के पास 20 फरवरी को चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत के तेज आक्रमण को दबाव में लाने का मौका होगा.

क्या बोले बांग्लादेशी बैटर?

कायेस ने पीटीआई वीडियो से कहा,  'भारतीय टीम काफी मजबूत है और उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी क्रम है. लेकिन बुमराह टीम में नहीं है. हम सभी को पता है कि पिछले दो साल में उसने भारतीय क्रिकेट के लिये क्या किया है. उसकी गैर मौजूदगी से बांग्लादेश को फायदा मिलेगा.'

शमी बन सकते हैं रोड़ा

कायेस ने आगे कहा, 'शमी की वापसी बड़ी बात है. वह इस समय फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन लय हासिल करने पर वह बांग्लादेश के लिये बड़ा खतरा होंगे. मुझे शाकिब की कमी खलेगी क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी है. किसी भी मैच में उसका योगदान काफी रहता है. इस समय बांग्लादेश की टीम संघर्ष कर रही है क्योंकि अगर शाकिबत नहीं खेलता है तो उन्हें एक अतिरिक्त स्पिनर उतारना होगा.'

ये भी पढ़ें... ODI का अटूट रिकॉर्ड: 12 महीने और 134 विकेट.. अश्विन से भी घातक पाक स्पिनर, क्रिकेट के धुरंधर भी हुए फेल

लिटन दास की फॉर्म बनी मुश्किल

बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज लिटन दास इन दिनों संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. उनकी फार्म को लेकर कायेस ने कहा, 'लिटन का फॉर्म भी चिंता का सबब है लेकिन बीपीएल के कुछ मैचों में उसने रन बनाये हैं. सौम्य सरकार और तंजीद तमीम ने भी रन बनाये हैं. मुझे लगता है कि टीम को बल्लेबाजी में चिंता करने की जरूरत नहीं है. मेहदी हसन मिराज चैम्पियन खिलाड़ी है और वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है.'

Trending news