चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक पहले बड़ी खुशखबरी! एक शर्त और प्लेयर्स के साथ होगी फैमिली, देखें अपडेट
Advertisement
trendingNow12651159

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक पहले बड़ी खुशखबरी! एक शर्त और प्लेयर्स के साथ होगी फैमिली, देखें अपडेट

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में महज 24 घंटे का समय बाकी है. मेगा इवेंट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कुछ नए नियम लागू किए. जिसमें फैमिली को लेकर भी एक रूल था कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ फैमिली नहीं रहेगी. लेकिन अब चंद घंटे पहले बीसीसीआई ने गुड न्यूज दे दी है. 

 

Virat Kohli

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में महज 24 घंटे का समय बाकी है. मेगा इवेंट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कुछ नए नियम लागू किए. जिसमें फैमिली को लेकर भी एक रूल था कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ फैमिली नहीं रहेगी. लेकिन अब चंद घंटे पहले बीसीसीआई ने गुड न्यूज दे दी है. खिलाड़ियों के लिए राहत की बात है कि अब पत्नियां प्लेयर्स के साथ रह सकती हैं. ऐसे में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के लिए यह किसी गुड न्यूज से कम नहीं होगी.

कितने दिन की है अनुमति?

बीसीसीआई ने कम से कम 45 दिन के दौरे पर दो हफ्तों के लिए खिलाड़ियों के साथ फैमिली रखने की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की पत्नियों और परिवार के सदस्यों को दुबई में उनके साथ रहने की अनुमति दी है. लेकिन बोर्ड ने इसके लिए एक सख्त शर्त रखी है.

क्या है शर्त?

बोर्ड ने पत्नियों के लिए शर्त रखी कि खिलाड़ियों को अपने परिवार के सदस्यों को केवल एक मैच के लिए साथ रखने की अनुमति होगी. खिलाड़ी आपस में चर्चा कर सकते हैं और बीसीसीआई से इसके लिए अनुरोध कर सकते हैं. जिसके बाद ही बोर्ड इसके लिए व्यवस्था करेगा.

ये भी पढ़ें... CT 2025: राहुल-अय्यर की पॉवर हिटिंग.. गिल-रोहित भी तैयार, चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा है टीम इंडिया का मास्टर प्लान

20 फरवरी को पहला मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को हो रहा है. लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम इंडिया कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को मैदान में उतरेगी. जहां मैदान खचाखच भरा नजर आएगा. देखना दिलचस्प होगा कि इस महामुकाबले में खिलाड़ियों की फैमिली नजर आती है या नहीं. 

Trending news