IND vs ENG: 165 का स्ट्राइक रेट.. छक्के ठोकने में उस्ताद, चौथे T20 के लिए फिट हुआ खूंखार भारतीय बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12624178

IND vs ENG: 165 का स्ट्राइक रेट.. छक्के ठोकने में उस्ताद, चौथे T20 के लिए फिट हुआ खूंखार भारतीय बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दूसरे और तीसरे मैच से बाहर रहने वाला एक खूंखार बल्लेबाज फिट हो चुका है. टीम के असिस्टेंट कोच ने इसकी पुष्टि की.

IND vs ENG: 165 का स्ट्राइक रेट.. छक्के ठोकने में उस्ताद, चौथे T20 के लिए फिट हुआ खूंखार भारतीय बल्लेबाज

Rinku Singh: राजकोट में टीम इंडिया को हार जरूर मिली, लेकिन इंग्लैंड को शुरुआती दो टी20 में शिकस्त देकर भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. चौथा मुकाबला पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा. इंग्लैंड चाहेगा कि यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करें और फिर 2 फरवरी को निर्णायक जंग हो. वहीं, सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की कोशिश चौथे मैच में ही सीरीज लॉक करने की होंगी. इस भिड़ंत से पहले भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. टीम इंडिया का एक विस्फोटक बल्लेबाज फिट हो चुका है.

फिट हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज

दरअसल, बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं. भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने पुष्टि की है कि रिंकू सिंह फिट हैं और वह पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए तैयार हैं. इससे पहले, बीसीसीआई ने बताया था कि रिंकू पहले टी20 मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर होना पड़ा. इसके बाद रिंकू की जगह रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया.

165 का स्ट्राइक रेट.. छक्के ठोकने में उस्ताद

रिंकू सिंह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. खासकर उनके छक्के उड़ाने और मैच फिनिश करने की आदत ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दी. उनका टी20 इंटरनेशनल में 165 का स्ट्राइक रेट है. रिंकू अब तक 31 मैच इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं, जिनमें 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं. मौजूदा सीरीज के पहले मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई थी, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीता था.

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

रिंकू सिंह की वापसी के बाद उनका टीम में खेलना तो पक्का है. ऐसे में उन्हें ध्रुव जुरेल से रिप्लेस किया जा सकता है. 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

Trending news