India versus Bangladesh Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने विजयी आगाज किया है. उसने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत हासिल कर ली है. भारत का अब दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा.
Trending Photos
Ind vs Ban Highlights in hindi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनसे बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत का खाता खुल गया है. उसके 1 मैच में दो अंक हो गए हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा. वह मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.
बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 46.3 ओवरों में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 129 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. केएल राहुल ने 47 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 41 और विराट कोहली ने 38 गेंद पर 22 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 17 गेंद पर 15 और अक्षर पटेल ने 12 गेंद पर 8 रन बनाए.
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. बांग्लादेश का स्कोर एक समय 35 रन पर 5 विकेट था, लेकिन फिर भी तौहीद ह्रदय (100) और जाकेर अली (68) की बदौलत वह एक संघर्षपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा और गिल ने ठोस शुरुआत दिलाई. कप्तान के 41 रन पर आउट होने के बाद गिल ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और भारत को जीत दिलाई. टीम का अगला मुकाबला 23 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान से होगा. शुभमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ग्रुप ए में यह दूसरा मैच था. इससे पहले बुधवार को मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम 2013 में इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल हुई थी. उसकी नजर फिर से खिताब अपने नाम करने पर है.