LIVE मैच में हो गई गजब की कॉमेडी! आजम खान का ये वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाओगे
Advertisement
trendingNow12622794

LIVE मैच में हो गई गजब की कॉमेडी! आजम खान का ये वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाओगे

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने LIVE मैच में कुछ ऐसा, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे.

LIVE मैच में हो गई गजब की कॉमेडी! आजम खान का ये वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाओगे

Azam Khan Funny Video: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें LIVE मैच में की गई उनकी एक हरकत से वह फिर सुर्खियों में आ गए. आजम खान ने जो किया, उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जमकर मजे भी ले लिए.

LIVE मैच में फनी मोमेंट

25 जनवरी को शारजाह वॉरियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच हुए ILT20 2025 मैच के दौरान पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह वाकया तब हुआ जब वाइपर्स की ओर से खेलने वाले आजम विकेटकीपिंग कर रहे थे. शारजाह वॉरियर्स की पारी के 18वें ओवर के दौरान एश्टन एगर और ल्यूक वेल्स के बीच रनिंग में थोड़ी गलतफहमी हो गई. दोनों बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर छोर पर आ गए.

वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

वाइपर्स की टीम के पास यहां एक आसान रनआउट का चांस था, फील्डर ने बैटिंग एन्ड पर थ्रो किया, लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लगा. ऐसे में विकेट के पीछे मौजूदा आजम खान के पास गेंद को पकड़कर थ्रो मारने के चांस बना, लेकिन कॉमेडी तब हो गई जब वह गेंद को पकड़ने के चक्कर में स्टंप्स की ओर भागते हुए गिर पड़े. इन सबके बीच रनआउट का अच्छा-खासा चांस मिस हो गया. सोशल मीडिया पर लोग आजम के जमकर मजे ले रहे हैं.

लोगों ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर लोग आजम खान के जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गोली बेटा मस्ती नहीं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वह इसमें कन्फ्यूज हो गया कि फील्डर है या विकेटकीपर.'

Trending news