Team India Match Schedule: टीम इंडिया फिलहाल एक महीने के ब्रेक पर रहने वाली है. इस ब्रेक के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है.
Trending Photos
Team India Match Schedule 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद खिलाड़ी लगभग एक महीने के ब्रेक पर रहने वाले हैं. इस ब्रेक के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. इस साल टीम इंडिया को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. इन टूर्नामेंट्स के बीच टीम इंडिया कई बड़ी सीरीज भी खेलेगी. आइए एक नजर टीम इंडिया के आने वाले मैचों पर.
ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज का दौरा
12 जुलाई से भारत का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होगा. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसमें पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होंगे. तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा. इसके बाद 6 और 8 अगस्त को गुयाना नेशनल स्टेडियम में दूसरा और तीसरा मैच होगा. वहीं, दौरा का अंत 5 टी20 मैचों की सीरीज के साथ होगा.
टीम इंडिया का एक्शन पैक शेड्यूल
वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया 3 टी20 मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. वहीं, सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 के कार्यक्रम अभी जारी नहीं किए गए हैं. टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप के बाद भारत सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भारत में करेगा. वहीं, अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलेगी और साल के अंत में वह साउथ अफ्रीका का दौरा कर सकती है.
तारीख | मैच | बनाम |
12-24 जुलाई | 2 टेस्ट मैच | वेस्टइंडीज |
27 जुलाई-1 अगस्त | 3 वनडे मैच | वेस्टइंडीज |
3-13 अगस्त | 5 टी20 मैच | वेस्टइंडीज |
अगस्त | 3 टी20 मैच | आयरलैंड |
सितंबर | एशिया कप 2023 | 6 टीमों के बीच टूर्नामेंट |
अक्टूबर | 3 वनडे मैच | ऑस्ट्रेलिया |
अक्टूबर-नवंबर | वनडे वर्ल्ड कप | 10 टीमों के बीच टूर्नामेंट |
नवंबर-दिसंबर | 5 टी20 मैच | ऑस्ट्रेलिया |
दिसंबर | 2 टेस्ट, 3 वनडे, 3टी20 | साउथ अफ्रीका |