Virat Kohli: विराट कोहली का खुमार भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के सिर चढकर बोलता है. इसकी झलक दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में देखने को मिली. जब उनका नाम सुनते ही दर्शकों रोमांच के मारे चिल्लाने लगे. कोहली की बैटिंग देखने के लिए फैंस बेताब थे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. लेकिन बिना बैटिंग के उन्होंने फैंस का दिन बना दिया.
Trending Photos
Virat Kohli: विराट कोहली का खुमार भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के सिर चढकर बोलता है. इसकी झलक दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में देखने को मिली. जब उनका नाम सुनते ही दर्शकों रोमांच के मारे चिल्लाने लगे. कोहली की बैटिंग देखने के लिए फैंस बेताब थे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. लेकिन बिना बैटिंग के उन्होंने फैंस का दिन बना दिया. फैंस मुकाबले को पूरी तरह से इंजॉय करते दिखे. दिन के अंत में दिल्ली की बैटिंग आई, विकेट भी गिरा और कोहली पैड पहनकर तैयार भी थे, लेकिन उनकी बैटिंग नहीं आई.
रणजी में बना रिकॉर्ड
डीडीसीए (दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ) ने कोहली की ‘घर वापसी’ वाले मैच में करीब दस हजार दर्शकों के आने का कयास लगाया था. यह रणजी ट्रॉफी मैच में एक रिकॉर्ड है. कोहली का जादू ऐसा है कि सारे कयास धरे रह गए और इससे कहीं अधिक संख्या में लोग आये. खेल सुबह 9.30 पर शुरू होना था और इससे काफी पहले से दर्शकों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी. डीडीसीए ने पहले 6000 की क्षमता वाला ‘गौतम गंभीर स्टैंड’ खोला लेकिन भीड़ को देखते हुए 11000 की क्षमता वाला ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ खोलना पड़ा.
कोहली ने बना दिया फैंस का दिन
विराट कोहली ने क्राउड के साथ फील्डिंग के दौरान मस्ती की. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह दो स्टैंड के शोर की तुलना करते नजर आए. फैंस भी कोहली की मस्ती में मंत्रमुग्ध नजर आए और जमकर नारे लगाए. कई बार 'कोहली को बॉलिंग दो के नारे भी सुनने को मिले.
(@CricCrazyJohns) January 30, 2025
ये भी पढ़ें... न स्टेडियम का अता-पता... पाक टीम का हो रहा इंतजार, चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए डेट और वेन्यू का ऐलान
दूसरे दिन बैटिंग करेंगे कोहली
उपेंद्र यादव की 95 रन की दमदार पारी की बदौलत रेलवे ने अपनी पहली पारी को 241 रन पर रोका. जवाब में कोहली की टीम दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बना पाई थी. विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे. ऐसे में दूसरे दिन कोहली को बैटिंग करते देखने के लिए एक बार फिर फैंस का जमावड़ा देखने को मिल सकता है.