TikTok US Ban: टिकटॉक ऐप अब अमेरिका में ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर फिर से उपलब्ध है. फिलहाल, लोग इन ऐप्स का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, यह स्थायी समाधान नहीं है. ऐसा नहीं है कि अमेरिका में टिकटॉप पर लगा प्रतिबंध हमेशा के लिए हट गया है.
Trending Photos
TikTok Returns in US: टिकटॉक पर अमेरिका में बैन लगने वाला था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे कुछ समय के लिए रोक दिया. इस वजह से टिकटॉक ऐप अब अमेरिका में ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर फिर से उपलब्ध है. फिलहाल, लोग इन ऐप्स का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, यह स्थायी समाधान नहीं है. ऐसा नहीं है कि अमेरिका में टिकटॉप पर लगा प्रतिबंध हमेशा के लिए हट गया है. अमेरिकी सरकार ने कुछ समय के लिए टिकटॉक को राहत दी है.
कुछ समय के लिए रोका प्रतिबंध
टिकटॉक की ओनरशिप चीन की कंपनी ByteDance के पास है. इसलिए अमेरिका की सरकार को चिंता है कि चीन की कंपनी के स्वामित्व में होने के कारण यह ऐप देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. इसलिए, टिकटॉक को बेचने या अमेरिका में बंद करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन अब इस प्रतिबंध को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.
यह भी पढ़ें - बड़े काम का है WhatsApp का ये नीला गोला, चुटकी में कर देता है इतने सारे काम, जानें फायदे
अमेरिका में TikTok की वापसी
असल में 19 जनवरी 2025 से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने वाला था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने एक आदेश जारी कर इसे 75 दिनों के लिए स्थगित कर दिया. इस वजह से टिकटॉक अभी कुछ समय तक अमेरिका में चलता रहेगा. अमेरिका में टिकटॉक के 170 मिलियन यूजर्स हैं. अब प्रतिबंध रुकने के बाद ऐप्पल और गूगल ने टिकटॉक को अपने ऐप स्टोर पर फिर से उपलब्ध कराया है.
यह भी पढ़ें - यूज करने से पहले AC को ऐसे करें क्लीन, मक्खन की तरह चलेगा पूरे सीजन, नहीं आएगी कोई दिक्कत
टिकटॉक का स्वामित्व चीनी कंपनी बाइटडांस के पास है. अमेरिका का कहना था कि यह ऐप यूजर्स का डेटा स्टोर करता है. इसलिए टिकटॉक को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों को लेकर चिंताएं व्यक्त की गई थीं. अमेरिकी ने एक कानून पारित किया था, जिस पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हस्ताक्षर किए थे. इस कानून के मुताबिक बाइटडांस को अमेरिका में अपने टिकटॉक ऑपरेशन को अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा, नहीं तो टिकटॉक पर देश भर में प्रतिबंध लग जाएगा. हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश ने इसे कुछ समय के लिए रोक दिया है.