Hidden Camera Finder: हिडेन कैमरा की समस्या आजकल बढ़ती जा रही है, होटलों में ठहरने से पहले हर किसी के दिमाग में ये बात जरूर आती है. हालांकि इस समस्या से लड़ने के लिए अब मार्केट में एक डिवाइस आ गया है.
Trending Photos
Hidden Camera Finder: होटलों में ठहरना कई लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है. दरअसल आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिनमें, होटलों में हिडेन कैमरे लगाकर लोगों के प्राइवेट वीडियो बना लिए जाते हैं. इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. यही वजह है कि काफी सारे लोग होटलों में ठहरने से डरते हैं. अगर आपको भी होटल में रुकने से डर लगता है तो आज हम आपको ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी पॉकेट में फिट हो जाता है. इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी कमरे में लगे हुए हिडेन कैमरों को पकड़ सकते हैं.
कौन सा है यह डिवाइस
जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसे हिडन कैमरा फाइंडर कहते हैं यह एक की चेन के आकार का डिवाइस होता है जिसमें कुछ एलईडी लाइट्स के साथ ही इंफ्रारेड लाइट्स भी लगी होती है. इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए इसके अंदर पहले से ही एक बैटरी लगाई जाती है साथ ही साथ इसमें एक व्यूफाइंडर भी होता है. अगर आपको इस डिवाइस की मदद से हिडन कैमरा को तलाश ना हो तो सिर्फ आपको इसे ऑन करके उस जगह पर ले जाना है जहां पर हिडन कैमरा लगाया जा सकता है. अगर उस जगह पर हिडन कैमरा छिपाकर लगाया गया होगा तो वह इस डिवाइस की मदद से दिख जाएगा और आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और ऐसे लोगों पर कार्यवाही भी कर सकते हैं.
कितनी है कीमत
इस डिवाइस को आप इकॉमर्स साइट्स पर खरीद सकते हैं. बात करें इसकी कीमत की तो अलग-अलग वेबसाइट पर इसकी कीमत अलग है और आप इसे 2,000 रुपये से लेकर 6,000 रुपये के बीच खरीद सकते हैं यह डिवाइस आपके बड़े काम आ सकता है और आपकी प्राइवेसी को मेंटेन करने का काम करता है.