Network Increase: अगर घर में घुसते ही स्मार्टफोन में नेटवर्क चला जाता है तो ये एक बड़ी समस्या है, इस समस्या से निपटने के लिए आज हम आपको बेहद आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Smartphone Tricks: अगर आपके आपके घर में घुसते ही स्मार्टफोन से बिना वजह नेटवर्क चला जाता है और यह समस्या लगातार हो रही है तो आज हम आपको ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल जब आपके स्मार्टफोन में अचानक से नेटवर्क चला जाता है तब काफी दिक्कत होती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उस दौरान आप किसी जरूरी मीटिंग में हो सकते हैं या फिर अपने रिश्तेदारों या परिवार से बातचीत कर रहे हो सकते हैं. नेटवर्क का चला जाना यानी बातचीत बीच में ही बंद हो जाना. यह समस्या ना हो इसके लिए आज हम आपको बेहद ही आसान सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क नहीं जाएगा.
स्मार्टफोन रीबूट करना है जरूरी
अगर आप लगातार एक हफ्ते से अपना स्मार्टफोन चला रहे हैं और उसमें यह समस्या बार-बार आ रही है कि बीच कॉलिंग के दौरान नेटवर्क चला जाता है तो अब आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको तकरीबन हर हफ्ते अपना स्मार्टफोन रीबूट कर लेना चाहिए. एक बार स्मार्टफोन रीबूट हो जाता है तो इसमें यह समस्या नहीं आती है आप भी ऐसा करेंगे तो स्मार्ट फोन में नेटवर्क नहीं जाएगा.
गैरजरूरी फाइल्स को कर दें डिलीट
कई बार स्मार्टफोन यूजर्स यूजर गैर जरूरी फाइल्स को स्टोर करते चले जाते हैं और इन्हें डिलीट नहीं करते हैं. नतीजा यह होता है की प्रोसेसर पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ने लगता है. अगर आप नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज से गैरजरूरी फाइल्स को तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए. इससे आपको नेटवर्क में फर्क जरूर देखने को मिलेगा अगर आप इन सारी टिप्स को अपनाएंगे तो आप नेटवर्क जाने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.