WhatsApp कॉल को भी कर सकते हैं Record, एक बटन दबाते ही गैलरी में सेव होगी पूरी बातचीत
Advertisement
trendingNow12629381

WhatsApp कॉल को भी कर सकते हैं Record, एक बटन दबाते ही गैलरी में सेव होगी पूरी बातचीत

WhatsApp Tips & Tricks: अगर आप व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार तरीका बताने जा रहे हैं. इससे पूरी की पूरी बातचीत गैलरी में सेव हो जाएगी.

 

WhatsApp कॉल को भी कर सकते हैं Record, एक बटन दबाते ही गैलरी में सेव होगी पूरी बातचीत

व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके 3.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. यह सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं, बल्कि वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए भी बहुत पॉपुलर है. इस ऐप में मजबूत सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स होते हैं, जिसकी वजह से कई लोग मानते हैं कि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड नहीं की जा सकती. लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है. कुछ आसान तरीकों से आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं....

एक क्लिक में करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड

व्हाट्सएप में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं होता है, जिससे लोग मानते हैं कि उनकी कॉल पूरी तरह से प्राइवेट है. लेकिन अगर आपको किसी जरूरी कारण से व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करनी है, तो आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के भी ऐसा कर सकते हैं.

फोन के स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करें

1. जब आप व्हाट्सएप कॉल स्टार्ट करें, तो अपने फोन का स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर ऑन कर लें.
2. स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू होने पर, यह ऑडियो और वीडियो दोनों रिकॉर्ड करेगा.
3. कॉल खत्म होने के बाद, रिकॉर्डिंग अपने आप फोन में सेव हो जाएगी.
4. अगर रिकॉर्डिंग अपने आप बंद नहीं होती, तो आपको मैन्युअली इसे स्टॉप करना होगा.
5. रिकॉर्डिंग को देखने के लिए गैलरी या फाइल मैनेजर में जाएं.

iPhone में स्क्रीन रिकॉर्डिंग से सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड होगा

यदि आप iPhone (iOS डिवाइस) यूज कर रहे हैं, तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर से सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड होगा, लेकिन ऑडियो नहीं. iOS डिवाइसेज में व्हाट्सएप कॉल की आवाज रिकॉर्ड नहीं होती, क्योंकि Apple ने कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर सख्त प्राइवेसी पॉलिसी बनाई है.

व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कहां मिलेगी?

अगर आपने व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड की है, तो यह फाइल वीडियो फॉर्मेट में सेव होगी, न कि ऑडियो फॉर्मेट में. आइए अब बताते हैं मिलेगी कहां-
• अपने स्मार्टफोन की गैलरी या फाइल मैनेजर खोलें.
• वहां स्क्रीन रिकॉर्डिंग फोल्डर सर्च करें.
• आपको व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग वीडियो फाइल के रूप में मिल जाएगी.

Trending news