Samsung Galaxy Z Fold 5 Review: पुराने लिबास में नई दुल्हन जैसा है ये फोल्डेबल फोन, जानिए खरीदना चाहिए या नहीं
Advertisement
trendingNow11856219

Samsung Galaxy Z Fold 5 Review: पुराने लिबास में नई दुल्हन जैसा है ये फोल्डेबल फोन, जानिए खरीदना चाहिए या नहीं

Samsung Galaxy Z Fold 5 Review : Samsung Galaxy Z Fold 5 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है. Fold 4 के बाद कंपनी अब नया फोल्डेबल फोन लाया है, जिसका डिजाइन पिछले जैसा है, लेकिन फीचर्स तगड़े मिल रहे हैं. आइए जानते हैं फोन को खरीदा जा सकता है या नहीं...

 

Samsung Galaxy Z Fold 5 Review: पुराने लिबास में नई दुल्हन जैसा है ये फोल्डेबल फोन, जानिए खरीदना चाहिए या नहीं

Samsung Galaxy Z Fold 5 Review : फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. लोग भी इसमें इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं, क्योंकि बाहर से बड़ी स्क्रीन तो मिलती ही है, बल्कि ओपन करने पर यह टैबलेट जैसा बन जाता है. इससे वीडियो देखना, काम के समय और टाइप करना काफी सूटेबल हो जाता है. Samsung ने पिछले साल Galaxy Z Fold 4 को लॉन्च किया, जो काफी चर्चा में रहा. अब कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 5 को मार्केट में उतार दिया है. इस बार के फोल्डेबल फोन में कई अपग्रेड मिलते हैं, जो फोन को काफी मजबूत बनाता है. फोन को उठाना और खोलना काफी आसान हो जाता है, क्योंकि इसमें नए डिजाइन वाला हिंज मिलता है.

मार्केट में कई फोल्डेबल स्मार्टफोन्स आ चुके हैं, लेकिन Galaxy Z Fold 5 अभी भी टॉप पर खड़ा होता है, क्योंकि हर साल लाकर कंपनी फोन के साथ कई बदलाव कर रहा है. खासकर परफॉर्मेंस में. यह एक मल्टीटास्किंग फोन है. Fold 4 के मुताबले इसकी बैटरी को भी काफी बेहतर किया गया है. लेकिन कुछ प्वाइंट्स हैं, जिनको इग्नोर नहीं किया जा सकता है. उसमें एक है कैमरा मॉड्यूल, जो पिछली बार की तरह ही लगता है. यह डस्ट रेटिंग के साथ अभी भी नहीं आता है, जिसका फैन्स को काफी इंतजार था. मैं काफी समय से Samsung Galaxy Z Fold 5 को इस्तेमाल कर रहा हूं. आइए जानते हैं कैसा है फोन...

fallback

Samsung Galaxy Z Fold 5 : Design

Galaxy Z Fold 5 के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. फोन का पिछला और अगला हिस्सा बिल्कुल सामान्य है. इसमें वही बड़ी और नैरो कवर स्क्रीन मिलती है. यह पिछले Fold4 से ज्यादा स्लीक है. वो इसलिए क्योंकि इसमें नए फ्लेक्स हिंज मिलते हैं. बंद होने पर दोनों पार्ट में ज्यादा गैप नहीं मिलता है. इसके अलावा पीछे वर्टिकली लाइनअप में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. लेकिन पिछली बार की तरह ही Galaxy Z Fold 5 में भी क्रीज दिखाई देती है. लेकिन क्रीज दिखने के बावजूद अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. 

 

Samsung Galaxy Z Fold 5, IPX8 सर्टिफाइड है. यानी फोन 30 मिनट तक पानी (1.5 मीटर तक गहराई तक) में रह सकता है. कंपनी का दावा है कि ये फोन सामान्य उपयोग में लगभग 200,000 बार फोल्डिंग और अनफोल्डिंग को संभाल सकते हैं.

fallback

Samsung Galaxy Z Fold 5 : Displays

Galaxy Z Fold 5 में 6.2-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं अंदर की तरफ 7.6-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इंटरनल स्क्रीन अब 1,750 निट्स की रेटेड ब्राइटनेस का दावा करती है, जो Z फोल्ड 4 की तुलना में 30% अधिक है. दोनों स्क्रीन में 120Hzका रिफ्रेश रेट मिलता है. जब वीडियो कंटेंट की बात आती है तो बड़ी स्क्रीन काफी आकर्षक लगती है. फोन में क्रीज है, लेकिन नॉर्मल लाइट में नजर नहीं आती है. डायरेक्ट सनलाइट में क्रीज दिख जाती है. कवर स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 द्वारा प्रोटेक्टिड है, यानी आसानी से स्क्रैचेज नहीं आते हैं. ज्यादा उजाले में भी स्क्रीन अच्छे से नजर आती है. 

fallback

Samsung Galaxy Z Fold 5 : Camera

Samsung Galaxy Z Fold 5 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. सामने की तरफ 10MP का कैमरा मिलता है और इंटरनल स्क्रीन में 4MP का कैमरा मिलता है. सारे सेंसर्स हर परिस्तिथि में क्लियर फोटो क्लिक करता है. फोन के 256GB+12GB वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है. अगर कंपनी फोन के साथ बड़ा सेंसर देता तो काफी शानदार हो सकता है. क्योंकि कंपनी पहले ही Galaxy S23 Ultra के साथ 200MP का कैमरा लाता है. कीमत के हिसाब से इसमें 200MP कैमरा होता तो जबरदस्त काम हो जाता. लेकिन जो लेंस मिल रहे हैं, वो भी शानदार हैं. फोन का कैमरा काफी वाइब्रेंट कलर के साथ इमेज क्लिक करता है. सेल्फी कैमरा भी अच्छा है. क्लियर और हाई क्वालिटी में फोटो कैप्चर करता है.

Samsung Galaxy Z Fold 5 Review: Performance

Samsung Galaxy Z Fold 5 में वही प्रोसेसर मिल रहा है, जो Galaxy S23 सीरीज में मिल रहा है. फोन Snapdragon 8 Gen 2 द्वारा संचालित होता है. 12GB RAM के साथ आप 256GB, 512GB, या 1TB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन चुन सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि ज्यादा देर तक यूज करने पर फोन गर्म नहीं हुआ. Galaxy Z Fold 5 एंड्रॉइड 13 और वन यूआई 5.1.1 पर चलता है. यह ढेर सारी सॉफ्टवेयर सुविधाओं से भरा हुआ है जो इसके फोल्डेबल डिजाइन का अधिकतम लाभ उठाता है. फोन मल्टीटास्किंग है. यानी स्क्रीन पर एक साथ तीन ऐप्स को ओपन किया जा सकता है. 

fallback

Samsung Galaxy Z Fold 5 : Battery

Samsung Galaxy Z Fold 5 में 4,400mAh की बैटरी मिलती है. बैटरी लाइफ काफी शानदार नजर आती है. फुल चार्ज में फोन आराम से दिन भर चल सकता है. ज्यादातर मामले में आपको कवर डिस्प्ले की जरूरत पड़ेगी. लेकिन जब आप फोल्डेबल स्क्रीन को ओपन करेंगे तो बैटरी लाइफ गिर जाएगी. फोन 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यानी आधे घंटे में फोन 50 परसेंट तक ही चार्ज हो सकेगा. वहीं 80 मिनट में फोन फुल चार्ज हो सकता है. बॉक्स के साथ चार्जर नहीं आता है, तो आपको अलग से चार्जर खरीदना पड़ेगा. 

Samsung Galaxy Z Fold 5 : हमारा फैसला

Samsung Galaxy Z Fold 5 में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलते हैं. डिजाइन बिल्कुल पिछले मॉडल की तरह है, लेकिन प्रोसेसर को अपग्रेड किया गया है. इसलिए इसे कहा जा सकता है कि यह पुरानी बोतल में नई शराब जैसा है. यह एक फ्लैगशिप फोन है. ऐसे में फोन में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए. वो असल में दिखता है. इंटरनल स्क्रीन बिल्कुल टैबलेट की तरह दिखती है. 

यह बहुत आसानी से पॉकेट में फिट हो जाता है. सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस शानदार है. फोन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है. ऐसे में आपको सोचना होगा कि आपको फोल्डेबल फोन की जरूरत है या नहीं. अगर आप मल्टीटास्कर हैं और एक साथ कई ऐप्स चलाते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. इसके अलावा यह काफी स्टाइलिश फोन है, ऐसे में शो-ऑफ के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन है. ऐसे में आप इस फोन को खरीद सकते हैं.

Trending news