Zebronics लाया अतरंगी डिजाइन वाले ईयरबड्स! फुल चार्ज में चलेगा 40 घंटे तक; जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow12634170

Zebronics लाया अतरंगी डिजाइन वाले ईयरबड्स! फुल चार्ज में चलेगा 40 घंटे तक; जानिए कीमत

Zeb Pods O में Neodymium ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो बेहतर साउंड आउटपुट देते हैं. साथ ही, Bluetooth v5.4 सपोर्ट के साथ यह ईयरबड्स बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेबल ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं.

 

Zebronics लाया अतरंगी डिजाइन वाले ईयरबड्स! फुल चार्ज में चलेगा 40 घंटे तक; जानिए कीमत

Zebronics ने अपने नए Zeb Pods O ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो Open-Ear Wireless (OWS) टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. ये ईयरबड्स खासतौर पर आरामदायक फिट और बाहरी ध्वनियों को सुनने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इससे यूजर म्यूजिक सुनते समय आसपास की आवाजें भी सुन सकता है, जिससे सेफ्टी और अवेयरनेस बनी रहती है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Zeb Pods O में Neodymium ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो बेहतर साउंड आउटपुट देते हैं. साथ ही, Bluetooth v5.4 सपोर्ट के साथ यह ईयरबड्स बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेबल ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं.

इन ईयरबड्स में Flash Connect, Dual Pairing, वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, टच कंट्रोल्स और गेमिंग मोड जैसे कई एडवांस फीचर्स हैं. कम्युनिकेशन के लिए, Zebronics ने इसमें Quad-Microphone Environmental Noise Cancellation (ENC) तकनीक दी है, जिससे कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइज कम होता है और आवाज क्लियर आती है.

बैटरी लाइफ

Zeb Pods O की बैटरी 50% वॉल्यूम पर 40 घंटे तक चल सकती है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में ये ईयरबड्स 90 मिनट तक का प्लेबैक ऑफर करते हैं. चार्जिंग के लिए इसमें Type-C पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा, यह ईयरबड्स स्प्लैश-प्रूफ हैं, जिससे ये आउटडोर और वर्कआउट के दौरान भी आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

कीमत

Zeb Pods O की कीमत ₹1,699 रखी गई है. ये ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इसे Amazon India और Flipkart से खरीदा जा सकता है. कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है.

Trending news