China: चीन में एक जिद्दी व्यक्ति को अपना हठ करना भारी पड़ गया. इस चक्कर में उसने सरकार की ओर से मिल रहे मुआवजे को तो गंवाया साथ ही अपने घर की सुख-शांति से भी हाथ धो बैठा. व्यक्ति के पास अब अफसोस जताने के सिवा कुछ नहीं बचा है.
Trending Photos
China: हर किसी को अपने घर से बेहद लगाव होता है. खासतौर पर तब जब आपने इसे बनवाने के लिए खूब खून-पसीना बहाया हो. बता दें कि सरकार जब भी किसी शहर में सड़क या हाईवे का निर्माण करवाती है तो इसके लिए मार्ग के बीच में पड़ने वाले घरों को ढहाया जाता है. इसके लिए सरकार लोगों को मुआवजा भी देती है. चीन में एक जिद्दी व्यक्ति ने मोटरमार्ग बनाने के लिए सरकार की ओर से मुआवजा ठुकरा दिया. अब व्यक्ति के पास पछताने के सिवा और कुछ नहीं बचा है.
ठुकराया सरकार का ऑफर
चीन के जिंग्शी शहर में एक जिद्दी व्यक्ति ने अपने घर के पास मोटरवे बनाने के लिए सरकार की ओर से दिए जा रहे लगभग 1 करोड़ के मुआवजे को ठुकरा दिया. ऐसे में सरकार ने व्यक्ति के घर के चारों तरफ से मोटरवे बनवाने का काम शुरु कर दिया. व्यक्ति ने अब अपने घर को चारों तरफ से सड़क से घिरने और सरकार की ओर से मुआवजा न लेने पर अफसोस जताया है.
सड़क के बीच फंसा घर
हुआंग पिंग नाम का यह शख्स अपने 11 साल के पोते के साथ जिंग्शी में अपने 2 मंजिला मकान पर रहता था. मोटरवे के लिए मुआवजा ठुकराने के बाद से वह अपना दिन शहर के मध्य में बिताता है. वह अपना घर तभी लौट पाता है, जब निर्माणकर्ता उसके घर के आसपास सड़क बनाने का काम बंद कर देते हैं. हुआंग पिंग का कहना है कि निर्माण कार्य के चलते उसका घर धूल से भर चुका है. वहीं उसमें कभी-कभी कंपन भी महसूस होती है. हुआंग को डर है कि सड़क का इस्तेमाल होने पर उसके घर की स्थिति क्या होगी.
मुआवजा न लेने पर जताया अफसोस
हुआंग को अफसोस है कि उसने समय रहते सरकार के लगभग 1करोड़ के मुआवजे को ठुकराया. उसने कहा,' अगर मैं समय को पीछे मोड़ पाता तो सरकार की शर्तों को चुपचाप मान लेता. अब ऐसा लग रहा है, जैसे मैं कोई बड़ी शर्त हार गया हूं. मुझे इसका थोड़ा अफसोस है.' बता दें कि चीन में यह आम बात है कि जब कोई मकान मालिक हटने से मना कर देता है तो सरकार मकान के आसपास निर्माण कार्य शुरु कर देती है. इन घरों को डिंग्जियुस या नेल हाउस कहा जाता है.