Vasectomy Video: डॉक्टर ने यह प्रक्रिया अकेले 1 घंटे से अधिक समय में पूरी की. सर्जरी के बाद डॉक्टर ने स्वीकार किया कि वह काफी थक गए थे. लेकिन अगले दिन दर्द में काफी कमी आ गई थी. लोगों ने डॉक्टर के इस कदम पर सवाल उठाए हैं.
Trending Photos
Doctor Perform Vasectomy: डॉक्टरों को भगवान का रूप कहा जाता है लेकिन कई बार वे चौंका देते हैं. इसी कड़ी में ताइवान के एक प्लास्टिक सर्जन ने अपने आप पर नसबंदी करके न केवल चिकित्सा दुनिया को हक्का-बक्का दिया बल्कि इस कदम को उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक अनोखा गिफ्ट बताया. उनके इस कारनामे पर दुनियाभर में बहस छिड़ गई है. कई लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं. डॉक्टर चेन वेनॉन्ग ताइपेई में एक प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर भी किया है जिसमें उन्होंने नसबंदी की प्रक्रिया को कैमरे के सामने अंजाम दिया है.
दरअसल साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर चेन आंख, नाक और स्तन जैसी सर्जरी करते हैं. उन्होंने इस कदम को उठाया क्योंकि उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी की उम्र हिसाब से नसबंदी को एक उपयुक्त विकल्प माना. इस प्रक्रिया को अपनी स्किल पर विश्वास करते हुए खुद ही करने का निर्णय उन्होंने लिया. चेन ने बताया कि महिला नसबंदी अधिक जटिल होती है जबकि पुरुषों के लिए यह प्रक्रिया आसान है. इसमें बस शुक्राणु की नलिका को पहचान कर उसे बांधना होता है.
वीडियो में चेन ने अपनी नसबंदी के 11 स्टेप्स को विस्तार से दिखाया है. इसमें नलिका को ढूंढ़ना, एनेस्थीसिया लगाना, काटना, बांधना और घाव को सील करना शामिल था. इस पूरी प्रक्रिया को करते हुए चेन ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक है! हालांकि उनका कहना है कि इस प्रक्रिया को आमतौर पर 15 मिनट में किया जाता है, लेकिन उन्होंने यह प्रक्रिया अकेले 1 घंटे से अधिक समय में पूरी की. सर्जरी के बाद चेन ने स्वीकार किया कि वह काफी थक गए थे. लेकिन अगले दिन दर्द में काफी कमी आ गई थी.
चेन के इस कदम पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए. वे एक प्लास्टिक सर्जन हैं और नसबंदी का काम आमतौर पर एक यूरोलॉजिस्ट द्वारा किया जाता है. हालांकि चेन ने कहा कि उनके पास सर्जिकल लाइसेंस है और इस प्रक्रिया के दौरान एक नर्स और तीन डॉक्टरों की टीम थी जिसमें एक यूरोलॉजिस्ट भी शामिल था. इसके अलावा ताइपेई स्वास्थ्य विभाग ने चेन की सर्जिकल योग्यताओं को मंजूरी दी और कहा कि इस प्रक्रिया में कोई कानूनी समस्या नहीं है.
ऑपरेशन पर क्या बोले डॉक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक चेन ने हालांकि कहा कि घर पर इस तरह की सर्जरी करना बेहद खतरनाक हो सकता है और उन्होंने सार्वजनिक रूप से सलाह दी कि लोगों को इस तरह की प्रक्रियाओं के लिए पेशेवर यूरोलॉजिस्ट से ही संपर्क करना चाहिए. उनकी खुद की नसबंदी की प्रक्रिया ने सोशल मीडिया पर बहुत ध्यान आकर्षित किया है. कई लोगों ने इसे जिम्मेदार पति का कदम बताया तो कुछ ने इससे होने वाली संभावित खतरे पर चिंता जताई.