US Visa मिलने में नहीं होगी देरी, भारतीय आवदेकों के लिए बाइडेन सरकार की बड़ी पहल
Advertisement
trendingNow11540141

US Visa मिलने में नहीं होगी देरी, भारतीय आवदेकों के लिए बाइडेन सरकार की बड़ी पहल

US Visa Application Process: वीजा प्रतीक्षा को कम करने की कोशिश के तहत ही दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावासों ने 21 जनवरी को ‘स्पेशल शनिवार इंटरव्यू डे’ ​​आयोजित किया.

प्रतीकात्मक फोटो

US Visa Waiting Time: अमेरिका जाने के लिए वीजा पाने के प्रयासों में लगे भारतीयों के लिए खुश खबरी है. भारत में वीजा वेटिंग टाइम को कम करने के लिए अमेरिका ने कई कदम उठाए हैं. इनमें पहली बार अप्लाई करने वालों के लिए स्पेशल इंटरव्यू का समय निर्धारित करने और कांसुलर स्टाफ की संख्या बढ़ाने जैसी पहल शामिल हैं.

वीजा प्रतीक्षा को कम करने की कोशिश के तहत ही दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावासों ने 21 जनवरी को ‘स्पेशल शनिवार इंटरव्यू डे’ ​​आयोजित किया.

क्या कहा अमेरिका दूतावास ने?
अमेरिकी दूतावास ने रविवार को कहा, ‘21 जनवरी को भारत में अमेरिकी मिशन ने पहली बार वीजा आवेदकों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने के एक बड़े प्रयास के तहत स्पेशल शनिवार इंटरव्यू डे’ की श्रृंखला में पहला स्पेशल इंटरव्यू किया.’

इसने एक बयान में कहा, ‘नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावासों ने शनिवार को उन आवेदकों को समायोजित करने के लिए वाणिज्य दूतावास संचालन शुरू किया, जिन्हें वीजा इंटरव्यू की जरुरत है.’

आने वाले महीनों में कुछ निश्चित शनिवार को होने वाले इंटरव्यू के लिए मिशन ‘अतिरिक्त स्लॉट’ उपलब्ध कराना जारी रखेगा.

(इनपुट - भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news