North Korea Missile Test: दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.
Trending Photos
North Korea Ballistic Missile Test: उत्तर कोरिया ने पुष्टि की है कि उसने शनिवार को ‘आश्चर्यचकित करने वाली ड्रिल’ में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया. एक आधिकारिक बयान में उत्तर कोरिया ने कहा कि मौजूदा दौर में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य खतरे उस हद तक गंभीर हो गए हैं, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है.
शनिवार का मिसाइल परीक्षण अगले सप्ताह वाशिंगटन में होने वाले अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यास से पहले किया गया है.
इस बीच दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.
अचानक की गई ड्रिल
उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक नए प्रकार की ICBM Hwasongpho-17 लॉन्च की. यह ड्रिल अचानक की गई. 18 फरवरी की भोर में दिए गए एक इमरजेंसी ऑर्डर के तहत पूर्व सूचना के बिना ड्रिल का आयोजन किया गया था. वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा सुबह 8:00 बजे ड्रिल का लिखित आदेश दिया गया था.
उत्तर कोरिया की चेतावनी
वॉइस ऑफ अमेरिका के अनुसार उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी द्वारा प्रकाशित टिप्पणियों में, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने भविष्यवाणी की है कि अगर अमेरिका-दक्षिण कोरिया का अभ्यास आगे बढ़ता है, तो कोरियाई प्रायद्वीप ‘तनाव बढ़ने के गंभीर भंवर में गिर जाएगा.’
बयान में कहा गया है, ‘अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास के लिए अपनी पहले से घोषित योजना को अमल में लाते हैं तो उन्हें अभूतपूर्व रूप से लगातार और मजबूत जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.‘
(इनपुट - ANI)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे