नई दिल्ली : अगले महीने आ रहे श्री गुरु नानक देव (Baba Guru Nanak) के 551वें प्रकाश पर्व (551st anniversary) की तैयारियों को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय (Pakistan MoFA) ने भारत पर देरी करने का आरोप लगाया है. इस्लामाबाद ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब जो भी देरी हो रही है वो भारत की तरफ से हो रही है.
भारत पर देरी का आरोप
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 'हमारी सरकार पहले ही सभी चीजें बहाल करा चुकी है, हमारे कई बार निवेदन करने के बावजूद भारत ने अभी तक अपनी तरफ के ब्रिज को लेकर तकनीकि जानकारी मुहैया नहीं कराई है.
28 से 30 नवंबर तक पर्व
बाबा गुरु नानक देव जी की 551वीं सालगिरह का मुख्य आयोजन 28 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होगा. पाकिस्तान ने कहा कि भारत की ओर से री की जा रही है ताकि सिख यात्रियों को जश्न के मौके पर शामिल होने से रोका जा सके.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 29 जुलाई को अपने हिस्से का गलियारा खोल दिया था, लेकिन अभी तक भारत ने ऐसा नहीं किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि भारत इस मामले पर जल्द ही कोई फैसला लेगा.
15 मार्च से बंद है कॉरिडोर
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से 15 मार्च को करतारपुर कॉरिडोर बंद करने का फैसला लिया गया था.
LIVE TV