PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए. पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के संबंधों के नजरिए से खासा अहम रहा. इस दौरान मोदी और मैक्रों ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया.
Trending Photos
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए. उन्होंने गले लगाकर पीएम मोदी को विदा किया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद फ्रांस! एक सार्थक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने AI, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार.
Thank you France!
A productive visit concludes, where I attended programmes ranging from AI, commerce, energy and cultural linkages.
Gratitude to President @EmmanuelMacron and the people of France. pic.twitter.com/dLkzPdJOsz
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के संबंधों के नजरिए से खासा अहम रहा. इस दौरान मोदी और मैक्रों ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया. पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की तरफ से आयोजित रात्रिभोज में दोनों नेताओं ने बातचीत की. अगले दिन 'एआई एक्शन समिट' में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल जारी रहा. भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की.
मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का हुआ उद्घाटन
इसके बाद व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाने वाले एक विशेष संकेत में मंगलवार शाम को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने विमान में पेरिस से मार्सिले के लिए एक साथ उड़ान भरी. मार्सिले में पीएम मोदी बुधवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मजारग्यूस युद्ध कब्रिस्तान गए. उन्होंने पहले और दूसरे विश्व युद्धों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. फिर दोनों नेताओं ने मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी का क्या है अगला प्लान?
प्रधानमंत्री ने कहा कि मार्सिल में भारतीय वाणिज्य दूतावास का खुलना एक 'ऐतिहासिक क्षण' है और यह भारत-फ्रांस संबंधों में एक 'नया अध्याय' है. पीएम मोदी अब अमेरिका जाएंगे. इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वह व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने क्या कहा?
हाल ही में स्पेशल ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा इस 'महत्वपूर्ण साझेदारी' को और दिशा व गति प्रदान करेगी. विदेश सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ सप्ताह बाद उनके निमंत्रण पर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा 'भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व और अमेरिका में इस साझेदारी को मिल रहे द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाती है.' ( आईएएनएस इनपुट के साथ )