Russia Ukraine War: रूसी मिसाइलों से दहला यूक्रेनी राष्ट्रपति का गृहनगर, कम से कम तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow11736126

Russia Ukraine War: रूसी मिसाइलों से दहला यूक्रेनी राष्ट्रपति का गृहनगर, कम से कम तीन लोगों की मौत

Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर हमले की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ,‘आतंकवादियों की और मिसाइलें. रूसी हत्यारे रिहाइशी इमारतों , शहरों और आम लोगों के खिलाफ युद्ध जारी रखे हैं.’

Russia Ukraine War: रूसी मिसाइलों से दहला यूक्रेनी राष्ट्रपति का गृहनगर, कम से कम तीन लोगों की मौत

Russian Missile Attack On Ukrainian City: यूक्रेन के क्रिवयी रीह शहर में रिहाइशी इमारतों में रूसी मिसाइल हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए, वहीं 25 लोग घायल हुए हैं. एक क्षेत्रीय गवर्नर ने यह जानकारी दी. दिप्रोपेत्रोव्स्क के गवर्नर सेरहिये लेसाक ने कहा कि पांच मंजिला रिहायशी इमारत पर मंगलवार तड़के हमला हुआ और इलाके में आग लग गई. उन्होंने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं और बचाव अभियान चल रहा है.

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर में यूक्रेन पर रूस के हमले में रक्तपात की यह ताजा घटना है. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें दमकलकर्मी आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की ने लिखा ,‘आतंकवादियों की और मिसाइलें. रूसी हत्यारे रिहाइशी इमारतों , शहरों और आम लोगों के खिलाफ युद्ध जारी रखे हैं.’

यूक्रेन का 7 गांवों पर कब्जे का दावा
इससे पहले यूक्रेन ने सोमवार को दावा किया उसके सैनिकों ने पिछले हफ्ते अपने लंबे समय से प्रतीक्षित जवाबी हमले शुरू करने के बाद से दक्षिण-पूर्व में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर रूसी सेना के नियंत्रण वाले सात गांवों पर कब्जा कर लिया है.

पुरुषों, गोला-बारूद और वायु शक्ति में रूस की संख्यात्मक श्रेष्ठता को देखते हुए, दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन पर रूस के कब्जे को समाप्त करने का कार्य कठिन है, और कई महीनों तक इसे विशेष रूप से दक्षिणी यूक्रेन में गहरे रक्षात्मक किलेबंदी का निर्माण करना पड़ा है.

राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार रात एक वीडियो संबोधन में कहा, ‘बारिश और भयंकर लड़ाई के बावजूद, यूक्रेनी सेना युद्ध के मैदान में प्रगति कर रही थी.  उन्होंने कहा, ‘लड़ाई भयंकर है, लेकिन हमारे पास आंदोलन है और यह महत्वपूर्ण है." "दुश्मन के नुकसान वही हैं जो हमें चाहिए.’

एक वीडियो में सैनिकों को मोकरी याली नदी के किनारे स्टोरोज़ेव गांव में यूक्रेन का झंडा लिए देखा गया था, जो रूस के कब्जे वाले क्षेत्र से उत्तर की ओर बहती है.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news