व्हेल ने पूरा का पूरा निगल लिया.. खुद को मरा मान चुका था ये शख्स, फिर हुआ चमत्कार और मिली नई जिंदगी!
Advertisement
trendingNow12646649

व्हेल ने पूरा का पूरा निगल लिया.. खुद को मरा मान चुका था ये शख्स, फिर हुआ चमत्कार और मिली नई जिंदगी!

Southern Chile: दक्षिणी चिली के पुंटा एरेनास के तट पर एक युवक के साथ एक चमत्कार हुआ जिसकी वजह से उसे नई जिंदगी मिल गई. अपनी आपबीती सुनाते हुए युवक ने बताया कि एक समय लग रहा था कि मैं मरने वाला हूं. 

 व्हेल ने पूरा का पूरा निगल लिया.. खुद को मरा मान चुका था ये शख्स, फिर हुआ चमत्कार और मिली नई जिंदगी!

Southern Chile: दक्षिणी चिली के पुंटा एरेनास के तट पर एक युवक के साथ आश्चर्यजनक वाकया हुआ. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां पर युवक लहरदार पानी में कयाकिंग कर रहा था. इसी दौरान वो एक व्हेल के मुंह के अंदर चला गया. उन्हें लगा कि वो मरने वाले हैं लेकिन उन्हें व्हेल ने बाहर थूक दिया. युवक ने अपनी रोंगटे खड़ी कर देने वाली आपबीती बताई है. 

व्हेल के जबड़े में समाया
रिपोर्ट के अनुसार इन्फ्लेटेबल पीली कयाक में लहरों पर पैडल मार रहा था, अचानक हंपबैक व्हेल के जबड़े से घिर गया. हालांकि कुछ समय बाद व्हेल ने उसे बाहर थूक दिया. अपनी आपबीती सुनाते हुए उन्होंने बताया कि मैंने अपने चेहरे के पास ऊपर से कुछ नीला और सफ़ेद रंग का गुज़रते देखा लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. अगले ही मिनट वो डूब गया. युवक ने आगे कहा कि पहले तो उसे लगा कि मौसम के बदलने के बाद उसे तेज़ लहरों ने धक्का दे दिया है. 

मैं मरने वाला हूं
मामले को लेकर एड्रियन ने बताया कि उन्होंने पहले पानी का एक फव्वारा देखा, उसके बाद वह जानवर के मुंह में समा गया. आगे बताया कि आधे घंटे पहले, मैंने पानी की एक छोटी सी धार निकलती देखी, फिर मुझे पीछे से एक झटका महसूस हुआ, जिसने मुझे थोड़ा ऊपर उठा दिया. मुझे लगा कि यह कोई लहर हो सकती है, लेकिन यह बहुत तेज़ थी."फिर, जब मैं पलटा, तो मुझे अपने चेहरे पर एक चिपचिपापन महसूस हुआ और मैंने गहरे नीले, सफेद जैसे रंग देखे और पीछे से कुछ आता हुआ दिखाई दिया जो मेरे पास आ रहा था और मुझे डूबने पर मजबूर कर रहा था. उस पल मुझे लगा कि व्हेल ने मुझे खा लिया है, मैं मरने वाला हूं. 

ऐसे हुआ एहसास
एड्रियन को इसका एहसास तब हुआ जब वह अपनी कयाक के साथ पानी की सतह पर लौटा और दिन का उजाला देखा. साथ ही बताया कि हम समय पर किनारे पर नहीं पहुंच पाए तो मुझे हाइपोथर्मिया हो जाएगा.  हालांकि इसी दौरान  डेल अपने हैरान बेटे को चिल्लाते हुए कहा कि शांत रहो, उसे पकड़ो मेरी रस्सी, मेरी रस्सी पकड़ो, अगर हम किनारे की ओर चलें तो सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने पलटकर देखा और एड्रियन को नहीं देख पाया इसी वजह से घबराहट हो रही थी.

व्हेल को लेकर दी जानकारी
उन्होंने आगे ये भी बताया कि व्हेल लोगों को नहीं निगलती, उनके पास बहुत छोटी ग्रासनली होती है और एक तंत्र होता है जिसके द्वारा वे सतह पर आते हैं और जो कुछ भी पाते हैं उसे पकड़ लेते हैं. वे अपने मुंह में जो उपयोगी होता है उसे छोड़ देते हैं और बाकी को थूक देते हैं. बता दें कि जून 2021 में, अनुभवी अमेरिकी लॉबस्टर गोताखोर माइकल पैकार्ड प्रोविंसटाउन, मैसाचुसेट्स के पास लगभग 40 सेकंड के लिए एक हम्पबैक के मुंह में फंस गए थे. 

Trending news