बांग्‍लादेश में फिर सुलगी हिंसा, रोकी गईं 400 ट्रेनें; गुस्साई भीड़ ने तहस-नहस किया रेलवे स्टेशन
Advertisement
trendingNow12620709

बांग्‍लादेश में फिर सुलगी हिंसा, रोकी गईं 400 ट्रेनें; गुस्साई भीड़ ने तहस-नहस किया रेलवे स्टेशन

Bangladesh Railway Station Violence: बांग्लादेश में ट्रेनें रद्द होने के कारण गुस्साए यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर खूब तोड़फोड़ मचाई. इस दौरान भीड़ ने कर्मचारियों पर हमला किया और स्टेशन के अंदर सामानों को तहस-नहस किया.  

बांग्‍लादेश में फिर सुलगी हिंसा, रोकी गईं 400 ट्रेनें; गुस्साई भीड़ ने तहस-नहस किया रेलवे स्टेशन

Bangladesh Railway Station Violence: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने और मोहम्मद यूनुस की सरकार के सत्ता संभालने के बाद से वहां के हालात और भी बदतर हो रहे हैं. मंगलवार 28 जनवरी 2025 को पूरे बांग्लादेश में बिना किसी पूर्व सूचना के 400 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई, जिसके बाद वहां हड़ताल हुई और खूब तोड़फोड़ मची.  

ये भी पढ़ें-  ट्रंप के इस फैसले से नाराज हुईं सिंगर, फूट-फूटकर कैमरे के आगे रोया दुखड़ा, ट्रोलिंग के बाद डिलीट किया वीडियो

हड़ताल पर उतरे कर्मचारी 
बांग्लादेश के सैकड़ों रेलवे कर्मचारी पेंशन समेत अन्य कई मांगों को लेकर हड़ताल पर गए हैं. इसको लेकर बांग्लादेश रेलवे रनिंग स्टाफ और वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सईदुर रहमान ने बताया कि अंतरिम सरकार के साथ सोमवार 27 जनवरी 2025 की रात हुई बातचीत में कोई समझौता नहीं हो पाया, जिसके बाद हड़ताल बुलाई गई. वहीं देश की राजधानी ढाका के कमलापुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ सबसे अधिक बेकाबू हुई है. 

भीड़ में फंसे लोग 
'ढाका ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को ट्रेनों के रद्द होने के बारे में कोई सूचना नहीं थी. वहीं कुछ लोग हड़ताल की जानकारी न होने पर घंटों तक फंसे रहे. इस भीड़ में बच्चे और महिलाएं शामिल थे. स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात की गई है. इस दौरान लोग काफी परेशान और हताश दिखे. 

ये भी पढ़ें- कैलाश मानसरोवर के लिए कितनी चुकानी होगी रकम? कौन से दस्तावेज लगेंगे? A से Z तक पूरी जानकारी

यात्रियों ने मचाया तोड़फोड़ 
राजशाही क्षेत्र में गुस्साई भीड़ ने स्टेशन पर खूब तोड़फोड़ मचाई. वहीं यात्रियों में से कुछ लोगों ने एक कर्मचारी पर भी हमला कर दिया. वहीं भीड़ ने दूसरे कर्मचारी को बंदी बना लिया. यात्रियों की भीड़ ने स्टेशन के अंदर कुर्सियों और कई कमरों के दरवाजों को भी तोड़कर तहस-नहस कर दिया. यात्रियों ने ट्रेन की सेवाएं बंद होने के बावजूद रेलवे अधिकारियों की ओर से ऑनलाइन टिकट बेचने पर गुस्सा जाहिर किया है. 

Trending news