इस तरह ICC के खिताब को जीत पाएगा भारत, गांगुली ने दी खिलाड़ियों को अहम सलाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1736646

इस तरह ICC के खिताब को जीत पाएगा भारत, गांगुली ने दी खिलाड़ियों को अहम सलाह

क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेटरों को बताया है कि वह किस तरह से खेल कर ICC खिताब अपने यहां ला सकते हैं. काफी वक्त से भारत ने कोई भी खिताब नहीं जीता है.

इस तरह ICC के खिताब को जीत पाएगा भारत, गांगुली ने दी खिलाड़ियों को अहम सलाह

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टूर्नामेंटों में लंबे खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए निडर होकर क्रिकेट खेलें.
वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फैंस को भारत से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन द ओवल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा.

भारत को है इंतिजार

एक और हार के साथ, 2013 के बाद से अपने पहले ICC खिताब के लिए भारत का लंबा इंतजार जारी है. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, भारत चार सेमीफाइनल और चार प्रमुख ICC आयोजनों के फाइनल में शामिल हुआ है, लेकिन अंतिम बाधा को पार करने में सक्षम नहीं रहा है.

10 सालों में खेले 4 फाइनल

गांगुली ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में, उन्होंने चार फाइनल खेले. ऐसा नहीं है कि वे बिल्कुल गरीब रहे हैं. उन्होंने सिर्फ बड़े फाइनल नहीं जीते हैं, उम्मीद है कि ऐसा होगा. किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने भारतीय क्रिकेट को करीब से देखा है. मेरी एकमात्र सलाह है जब आप इन बड़े पलों तक पहुंचें तो बिना किसी डर के खेलें. कभी-कभी आपको कड़े फैसले लेने पड़ते हैं."

यह भी पढ़ें: ये हैं शाहरुख खान के फेवरेट एक्टर, यूजर के सवाल पर दिया चौंकाने वाला जवाब

हिट करना होगा

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय टीम बड़े नॉकआउट मैचों में अनिश्चितता के कारण संघर्ष करती है, गांगुली ने कहा, "हो सकता है कि कभी-कभी कुछ अलग सोच हो लेकिन मैं बाहर से ऐसा ही देख रहा हूं और मैं सम्मान के साथ कहता हूं कि जाओ और खेलो." एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल भी उन्हें हिट करना चाहिए था और राहुल और रोहित को यही मानसिकता रखनी होगी कि हमें छह महीने में विश्व कप कराना है. निडर रहो. भारत अक्टूबर और नवंबर में 2023 विश्व कप की मेजबानी करेगा और यह भारत के लिए ICC खिताबी सूखे को समाप्त करने का एक बड़ा अवसर होगा.

Zee Salaam Live TV:

Trending news