MP News: मुरादपुर, हैदरपुर और अलीपुर समेत 54 गावों के बदलेंगे नाम, दिया आदेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2642724

MP News: मुरादपुर, हैदरपुर और अलीपुर समेत 54 गावों के बदलेंगे नाम, दिया आदेश

MP Village Name Change:  मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने 54 गावों के नाम बदलने का आदेश दिया है. सरकार का कहना है कि वह ऐसा जनभावना का ख्याल रखते हुए कर रहे हैं.

MP News: मुरादपुर, हैदरपुर और अलीपुर समेत 54 गावों के बदलेंगे नाम, दिया आदेश

MP Village Name Change: भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बात मश्हूर है. जब यह पार्टी सत्ता में आती है तो जगहों के नाम खूब बदले जाते हैं. कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश में हो रहा है. यहां की सरकार और राज्य की सरकारों से कोसो कदम आगे है. इस बार सीएम मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गावों के नाम बदलने का ऐलान किया है. सरकार का कहना है कि वह ऐसा जनभावना को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जारी

दरअसल मुख्यमंत्री देवास जिले के पीपलरांवा गांव में एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने उन्हें गावों के नाम बदलने की लिस्ट दी. जिलाध्यक्ष का कहना है कि इन गावों के नाम बदलने की मांग जनता ने की है.

मंच पर ही माना प्रस्ताव

मंच पर ही सीएम मोहन यादव ने इस प्रस्ताव को कबूल कर लिया और नाम बदलने का ऐलान कर दिया. इस दौरान सीएम ने कलेक्टर को आदेश दिए कि वह नाम बदलने की प्रक्रिया को शुरू करें. अब आने वाले दिनों में आपको इन गावों के नाम बदले दिखेंगे.

किन गावों के बदले जाने हैं नाम?

जिन गावों के नाम बदलने जाने हैं उनमें मुरादपुर जिसका नाम मुरलीपुर, हैदरपुर जिसका नाम हीरापुर, शमशाबाद जिसका नाम श्यामपुर, इस्माइल खेड़ी जिसका नाम ईश्वरपुर और अलीपुर जिसका नाम रामपुर करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही नबीपुर को नयापुरा और मिर्जापुर और मीरापुर करने के सुझाव दिए गए हैं. 

पहले भी हो चुका है बदलाव

इससे पहले भी कई बात सीएम मोहन यादव मंच से कई गांवों के नाम बदल चुके हैं. जनवरी के महीने में मोहन यादव ने शाजापुर जिले के दौरे के दौरान 11 गावों के नामों को बदला था. वहीं उज्जैन दौरे के दौरान उन्होंने तीन गावों का नाम बदला था.

Trending news