Gaza: क्या नहीं रुकेगी हमास और इजराइल की जंग? ट्रंप के बाद नेतन्याहू की धमकी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2642660

Gaza: क्या नहीं रुकेगी हमास और इजराइल की जंग? ट्रंप के बाद नेतन्याहू की धमकी

Gaza Ceasefire: हमास और इजराइल के बीच फिर से तनाव बनता दिख रहा है. नेतन्याहू का बयान आया है और उन्होंने ट्रंप की बात को दोहराया है. जिससे जंग का खतरा फिर से बढ़ गया है.

Gaza: क्या नहीं रुकेगी हमास और इजराइल की जंग? ट्रंप के बाद नेतन्याहू की धमकी

Gaza Ceasefire: इजराइल ने मंगलवार को धमकी दी कि अगल इस हफ्ते के आखिर तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वह गाजा में फिर से जंग शुरू कर देगा. यह धमकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी के बाद आई है, जिससे नाजुक युद्धविराम समझौते में तनाव पैदा हो गया है. बता दें, डोनाल्ड ने इंडायरेक्ट तौर पर कहा था कि अगर हमास शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करता है तो यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा.

हमास को नेतन्याहू की धमकी

युद्ध विराम की शर्तों के तहत, जिसने गाजा में 15 महीने से अधिक समय से चल रही लड़ाई को काफी हद तक रोक दिया है, बंधकों को इजरायली हिरासत में फिलिस्तीनियों के बदले में समूहों में रिहा किया जाना था. अब तक, इजरायल और हमास ने पांच बंधक-कैदी अदला-बदली पूरी कर ली है. लेकिन, हाल ही के दिनों में समझौते में दिक्कत आ रहे हैं.

सीजफायर हो जाएगा खत्म

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि "अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को वापस नहीं करता है, तो सीजफायर खत्म हो जाएगा, और आईडीएफ (इजरायली सेना) तब तक तीव्र लड़ाई जारी रखेगी जब तक कि हमास को पूरी तरह से तबाह नहीं कर दिया जाता."

कैबिनेट के बाद बयान

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद जारी किए गए नेतन्याहू के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि क्या वह सभी बंधकों की बात कर रहे थे, लेकिन उनके वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच, जो एक दक्षिणपंथी नेता हैं, ने प्रधानमंत्री से कहा कि यदि इजरायल शनिवार तक सभी बंधकों को वापस नहीं लेता है तो नरक के द्वार खोल दिए जाएं. स्मोत्रिच ने कहा कि न कोई फेज होगा और न ही कोई खेल होगा.

ट्रंप ने क्या कहा?

पिछले महीने ट्रम्प के जरिए गाजा पर कब्जा करने और वहां के दो मिलियन से ज्यादा रहने वालों को वहां से हटाने के प्रस्ताव के बाद तनाव बढ़ गया था. ट्रम्प ने सोमवार को कहा, "जहां तक ​​मेरा सवाल है, अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों को वापस नहीं लौटाया गया... तो मैं कहूंगा कि इसे रद्द कर दिया जाए और सभी दांव बंद कर दिए जाएं तथा नरक की शुरुाआत हो"

हमास ने क्या कहा?

सीनियर हमास नेता समी अबू जुहरी ने कहा कि ट्रम्प की टिप्पणी "मामले को और जटिल बनाती है". उन्होंने एएफपी से कहा,"ट्रम्प को याद रखना चाहिए कि एक समझौता है जिसका दोनों पक्षों को सम्मान करना चाहिए और बंधकों को वापस लाने का यही एक तरीका है."

Trending news