अबतक व्हाट्सएप पर होता था तलाक, अब हिन्दू लड़की ने 3 बार 'कबूल है' लिखकर किया निकाह !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2641738

अबतक व्हाट्सएप पर होता था तलाक, अब हिन्दू लड़की ने 3 बार 'कबूल है' लिखकर किया निकाह !

Muzffarpur aNews: मुजफ्फरपुर के रहने वाले 12वीं के दो स्टूडेंट्स ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये तीन बार 'कबूल है' बोलकर एक दूसरे को अपना मान लिया है. वहीँ, दोनों के अलग-अलग मजहब होने की वजह से परिवार वाले इस रिश्ते को मामने से इंकार कर रहे हैं.

अबतक व्हाट्सएप पर होता था तलाक, अब हिन्दू लड़की ने 3 बार 'कबूल है' लिखकर किया निकाह !

Muzaffarpur News: हमारे मुल्क में कई बार व्हाट्सएप मैसेजेस के जरिए तालाक की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन बिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक छात्रा ने व्हाट्सऐप पर तीन बार 'कुबूल है, कुबूल है', लिख कर शादी कर लिया है. यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग इस खबर को सुनने के बाद हैरान हैं.

पूरा मामला क्या है? 
मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप मैसेज पर 'कुबूल है, कुबूल है' लिख कर अपने आप को शादीशुदा मान लिया है.अब दोनो स्टूडेंट्स एक साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं. बाता दें कि दोनो स्टूडेंट्स 12 क्लास में पढ़ते हैं. अब इस मामले में पुलिस की एंट्री हो गई है. पुलिस के पूछताछ में लड़का ने यह दावा किया है कि वह और उसकी कथित प्रेमिका पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में थे. साथ ही लड़का ने पुलिस से अपनी कथित माशूका की तस्वीर और चैट भी दिखाया. लड़का का कहना है हम एक दूसरे को अपना मान चुके हैं. साथ रहने को लेकर लड़का दो घंटे तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा.

परिवार रिश्ते को मानने को तैयार नहीं
गौरतलब है कि दोनो स्टूडेंट्स का मजहब अलग-अलग है. इसे देखते हुए परिवार वाले इस रिश्ते को माने से इंकार कर रहे है. परिवार वाले को दोनो के रिलेशनशिप की जानकारी मिलने पर फोन को जब्त कर लिया गया. साथ ही बाहर जाने और एक दूसरे से मिलने पर पाबंदी लगा दी गई थी. दोनो स्टूडेंट्स की 12वीं की परीक्षा चल रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की के घरवाले छात्रा को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने और ले जाने आते हैं. इन सब के बीच लड़का उस लड़की से मिल नहीं पा रहा था. लड़का ने अचानक से अलग हरकतें करना शुरू कर दिया था. तब लड़के की बहन नजदीकी थाना में जाकर मदद की गुहार लगाई.

पुलिस ने दोनो से की पूछताछ
मामले की जानकारी के बाद नजदीकी पुलिस के तरफ से दोनो स्टूडेंट्स से पूछताछ की गई. दोनों के फोन चेक करने पर कई फोटो मिले जिसमें  दोने एक साथ दिख रहे हैं. साथ ही व्हाट्सएप चैट भी मिला है. चैट में लड़की तीन बार 'कुबूल है' बोल कर लड़के को अपना मान चुकी है. यहां तक कि लड़की एक शादीशुदा औरत की तरह सिंदूर भी लगाया करती थी. दोनो छिप-छिपाकर एक दूसरे से कई बार मिल चुके हैं.

मामले को सुलझाने की हो रही है कोशिश
बता दें कि पुलिस इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है. दोनो स्टूडेंट्स का मजहब अलग-अलग होने की वजह से परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस दोनो परिवारों को समझाने की कोशिश कर रही है. लड़के की बहन का कहना है कि उसका भाई इस रिश्ते को लेकर इतना जुनूनी हो गया है कि अपने परिवार से दूरी बना लिया है.

Trending news