AAP लीडर Amanatullah Khan को क्यों गिरफ्तार करना चाहती है पुलिस?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2641787

AAP लीडर Amanatullah Khan को क्यों गिरफ्तार करना चाहती है पुलिस?

Amanatullah Arrest: अमानतुल्लाह खान को पुलिस तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह गायब हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है. पूरी खबर पढ़ें.

AAP लीडर Amanatullah Khan को क्यों गिरफ्तार करना चाहती है पुलिस?

Amanatullah Arrest: ओखला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने विधायक के खिलाफ जामिया नगर में अपराध शाखा की कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है.

अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी करना चाहती है पुलिस

एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 221, 132 और 121(1) सहित कई धाराओं का हवाला दिया गया है, जो अपराधियों को शरण देने, लोक सेवकों के काम में बाधा डालने और राज्य के खिलाफ साजिश रचने से जुड़ी हुई हैं. 

सोमवार को क्राइम ब्रांच कर रही थी गिरफ्तारी

सोमवार को क्राइम ब्रांच ने हत्या की कोशिश के मामले में वांछित और घोषित अपराधी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए जामिया नगर में छापेमारी की थी. हालांकि, इस दौरान कथित तौर पर अमानतुल्लाह खान ने हस्तक्षेप किया, जिससे शाहबाज खान भागने में कामयाब हो गया.

पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली, जिससे अराजकता फैल गई. कानून प्रवर्तन सूत्रों का दावा है कि जब अधिकारियों ने उनके काम में बाधा डालने के लिए आप नेता को हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उनके और पुलिस टीम के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. हंगामे के बीच शाहबाज खान पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब रहा.

अधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि खान और उनके समर्थकों ने झड़प के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया, "झगड़े के बाद दो अधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है."

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

विवाद के बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और कानूनी कार्यवाही चल रही है. पुलिस ने उसे पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Trending news