Hajj Changes 2025: हज 2025 को लेकर सऊदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. जिसके तहत अब बच्चों को हज पर नहीं ले जाया जा सकेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Hajj Changes 2025: सऊदी अरब ने 2025 की हज के सफर में कई अहम बदलाव किए हैं, जिसमें एक नया प्रतिबंध भी शामिल है जो बच्चों को हाजियों के साथ जाने से रोकता है. सालाना सफर के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए, हज और उमराह मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला बच्चों की सेफ्टी को लेकर लिया गया है.
बच्चों को भीड़ के खतरों से बचाने और हाजियों के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है. मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि खतरनाक हालातों में बड़ी भीड़ को संभालने की जरूरत की वजह हज के दौरान छोटे बच्चों को गंभीर खतरा हो सकता है.
इसके साथ ही, पहली बार हज पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को 2025 में हज के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. अधिक से अधिक मुसलमानों को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार पवित्र यात्रा करने का मौका देने के लिए, सऊदी अरब यह कदम उठा रहा है.
अनधिकृत हज भागीदारी को रोकने के लिए सऊदी अरब ने अपनी वीज़ा नीतियों में भी बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है. 1 फरवरी, 2025 से भारत समेत 14 देशों के लोग सिर्फ़ सिंगल-एंट्री वीज़ा के लिए पात्र होंगे. इस कदम का मकसद मल्टीपल-एंट्री वीज़ा के गलत इस्तेमाल को रोकना है, जिसका इस्तेमाल कुछ यात्री ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन के बिना हज करने के लिए करते हैं.
बता दें, सऊदी सरकार लगातार हज के नियमों में बदलाव करती आई है. हाल ही के सालों में सऊदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया था. जिसमें, औरतों को बिना मेहरम के हज करने की इजाजत दी गई थी. इस फैसले की कई लोगों ने सराहना की थी वहीं काफी लोगों ने आलोचना भी की थी.