West Bank News: वेस्ट बैंक में इजराइली सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. जिसकी वजह से लोग रेफ्यूजी कैंप छोड़ने पर भी मजबूर हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Israel Hamas War: इजराइल के मिलिट्री ऑपरेशन से फिलिस्तीनी काफी परेशान हैं. सोमवार को दर्जनों फिलिस्तीनी परिवार वेस्ट बैंक के उत्तर में नूर शम्स शेल्टर से निकलने के लिए मजबूर हो गए. अरब न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बाशिंदे ने बताया,"हम विस्फोटों और बमबारी के साथ-साथ बुलडोजरों की आवाज़ें भी सुनते हैं. यह एक त्रासदी है. वे यहां वही कर रहे हैं जो उन्होंने गाजा में किया था."
एक शख्स ने बताया कि उनसे जबरदस्ती घर खाली कराए गए. शख्स बताया है कि इज़रायली सेना आई और उन्होंने हमारे घरों को तबाह करना शुरू कर दिया, जिसके बाद हमें वहां से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा." इलाकाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नूर शम्स में रविवार को दो महिलाओं और एक युवक सहित तीन फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
इजराइल ने कहा कि उसकी सैन्य पुलिस ने उनमें से एक महिला की मौत की जांच शुरू कर दी है, जो आठ महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने नूर शम्स में एक ऑपरेशन शुरू किया है, जो जनवरी में तुलकरम और जेनिन में शुरू किए गए एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है.
मुराद अल्यान जो कैंप की पॉप्युलर कमेटी से ताल्लुक रखते हैं उन्होंने बताया कि 13,000 निवासियों में से आधे से अधिक लोग अपनी जिंदगी बचाने के लिए भाग गे हैं. 21 जनवरी से, इज़रायली सेना जेनिन, तुबास और तुलकरम के “त्रिकोण” में एक बड़ा ऑपरेशन चला रही है, जहाँ पाँच लाख फ़िलिस्तीनी रहते हैं. इज़रायल का कहना है कि वह "आतंकवादी बुनियादी ढाँचे" को निशाना बना रहा है.
बता दें, जब से गाजा में युद्ध विराम शुरू हुआ है, पश्चिमी तट में आग लगी हुई है. एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया. तुलकरम के गवर्नर अब्दुल्ला कामिल ने कहा, "इन अभियानों का मकसद सुरक्षा से संबंधित नहीं, बल्कि राजनीतिक है."
7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से कब्जे वाले पश्चिमी तट पर हिंसा भड़क उठी है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कम से कम 887 फिलिस्तीनी, जिनमें आतंकवादी भी शामिल हैं, इजरायली सेना या बसने वालों के जरिए मारे गए हैं. आधिकारिक इजरायली आंकड़ों के मुताबिक, फिलिस्तीनी हमलों या इजरायली सैन्य अभियानों के दौरान सैनिकों सहित कम से कम 32 इजरायली मारे गए हैं.