Netanyahu से क्यों नाराज हुआ हमास, सीजफायर समझौते पर लटकी तलवार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2641279

Netanyahu से क्यों नाराज हुआ हमास, सीजफायर समझौते पर लटकी तलवार

Hamas on Israel: हमास इजराइल के प्रधानमंत्री से खफा हो गया है और उनपर बड़े इल्जाम लगाए हैं. जिसके बाज सीजफायर समझौते पर तलवार लटक गई है. पढ़ें पूरी खबर

Netanyahu से क्यों नाराज हुआ हमास, सीजफायर समझौते पर लटकी तलवार

Hamas on Israel: गाजा में छह हफ्तों का सीजफायर समझौता ख़तरे में पड़ सकता है, क्योंकि हमास के प्रवक्ता ने इज़राइल पर ग्रुप के साथ समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. हमास के एक प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल की वजह से सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले तीन इजरायली बंधकों की शनिवार को होने वाली रिहाई में देरी की जाएगी.

क्या बोला हमास?

पिछले महीने सीजफायर शुरू होने के बाद से दोनों पक्षों ने पांच बार अदला-बदली की है, जिसके तहत 21 बंधकों और 730 से अधिक कैदियों को मुक्त कराया गया है. हमास की सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, "प्रतिरोध नेतृत्व ने पिछले तीन सप्ताहों के दौरान दुश्मन के उल्लंघनों और समझौते की शर्तों को बनाए रखने में उसकी नाकामयाबी पर बारीकी से नजर रखी है."

क्यों खफा है हमास?

स्पोकपर्सन ने कहा शर्तों को बनाए बनाए रखने की इजराइली की नाकामयाबी में विस्थापित फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में लौटने की अनुमति देने में देरी, पट्टी के अलग-अलग इलाकों में हवाई हमले और गोलीबारी के जरिए उन्हें निशाना बनाना, तथा सहमति के अनुसार मानवीय सहायता के प्रवेश को सुगम बनाने में विफल होना शामिल है."

यह युद्ध में दूसरा सीजफायर है, जो नवंबर 2023 में एक सप्ताह के विराम से भी अधिक लंबा और अधिक परिणामकारी है, जिसके तहत 100 से अधिक बंधकों को मुक्त किया गया था, और जिससे लड़ाई हमेशा के लिए खत्म होने की संभावना है.

ट्रंप ने दी धमकी

उधर ट्रंप ने हमास के इस बयान के बाद धमकी दी है कि अगर शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है तो सीजफायर तो वह सीजफायर को रद्द करने का प्रस्ताव रखेंगे. उन्होंने सीधे तौर पर हमास को धमकी दी है. इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी. जिसमें अब तक 46 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी हैं.

Trending news