Muslim Reservation: संसद में बजट सत्र के बीच किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने सुरजापुरी समुदाय के लिए रिजर्वेशन की मांग कर दी है. साथ ही उन्होंने संसद में समुदाय के पिछड़ेपन का कुछ डाटा भी बताया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
Trending Photos
Muslim Reservation: देश के पिछड़े राज्यों की लिस्ट में बिहार का नाम आता है और बिहार में भी सिमांचल सबसे पिछड़ा इलाका है. सिमांचल इलाके के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने संसद में एक मुस्लिम समुदाय के लिए रिजर्वेशन की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इलाके में पिछड़ापन और लोगों की हालात का जिक्र किया है. संसद में मोहम्मद जावेद की तरफ से रिजर्वेशन के लिए माकूल वजह भी दी गई है.
सुरजापुरी समुदाय को दी जाए रिजर्वेशन
गौरतलब है कि संसद में बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में तमाम सांसद एक-एक कर अपनी बात संसद के पटल पर रख रहे हैं. गुजिश्ता रोज 10 तारीख को किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद संसद में अपनी बातों को रखा. मोहम्मद जावेद ने किशनगंज के सुरजापुरी मुस्लमानों की जीवनस्तर का जीक्र करते हुए रिजर्वेशन की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि मैंम "सुप्रीम कोर्ट पैरामीटर फॉर रिजर्वेशन एलिजब्लिटी इज 25 प्रसेंट बीपीएल पॉपुलेशन" यानी सुप्रीम कोर्ट की रिजर्वेशन के लिए मानदंड है कि 25 प्रसेंट लोग गरीबी रेखा के नीचे होने चाहिए. उन्होंने नीति आयोग के डाटा का जिक्र करते हुए कहा कि नीति आयोग की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक सिमांचल इलाके में सुरजापुरी लोगों की 65 प्रसेंट पॉपुलेसन गरीबी रेखा के नीचे है. साथ ही उन्होंने सुरजापुरी कम्यूनिटी के लिए रिजर्वेशन की मांग रते हुए कहा कि ये समुदाय बहुत पिछड़ी हुई है.
MPमोहम्मद जावेद ने की विशेष योजना की मांग
सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि सुरजापुरी समुदाय सबसे पिछड़ा हुआ वर्ग है और इस समुदाय को बंगाल में रिजर्वेशन मिल रहा है. लेकिन बिहार में नहीं मिल रहा है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लगातार पसमांदा मुस्लमानो की बात करते है लेकिन वहां पर न तो कॉलेज है न रोजगार है न इंडस्ट्री है और न AMU के लिए फंड दे रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि मेरी डिमांड है कि सुरजापुरी समुदाय को बिहार रिजर्वेशन लिस्ट में शामिल किया जाए और इस समुदाय को सेंट्रल ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाए. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द बिहार सरकार और नीति आयोग मिल कर सुरजापुरी समुदाय का आर्थिक और सामाजिक सर्वे करे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इस समुदाय के विकास के लिए अलग से योजना चलाए और स्पोर्ट करे जैसे दूसरी राज्य करती है.
कौन है सुरजापुरी समुदाय
सुरजापुरी समुदाय भारतीय मुस्लिम समाज का ही एक ग्रुप है. सुरजापुरी कम्यूनिटी आर्थिक और सामाजिक तौर पर पिछड़ा हुआ समुदाय है. इस समुदाय के लोग बिहार के सिमांचल और बिहार से सटे बंगाल, उड़िसा समेत कई राज्यों में रहते हैं. इस समुदाय के विकास के लिए कई बार रिजर्वेशन की मांग की गई है. हालांकि बिहार में अब तक इस समुदाय के लिए खास कदम नहीं उठाए गए हैं. यह समुदाय आज भी बेसिक सहूलियात से वंचित है.