Gaza Ceasefire Next Phase: गाजा में अगले फेज के सीजफायर की बातचीत आज होनी है. यह फेज काफी अहम होने वाला है. हालांकि, उधर हमास इजराइल के रुख से खुश नजर नहीं आ रहा है.
Trending Photos
Gaza Ceasefire Next Phase: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गाजा सीजफायर के अगले फेज पर चर्चा के लिए इजरायल की कैबिनेट मंगलवार को बैठक करेगी. बयान के मुताबिक, गाजा ,सीजफायर पर कतर में बातचीत के लिए इजरायली डेलिगेशन सोमवार सुबह इजरायल लौट आया था.
पिछले हफ़्ते नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा के बाद, डेलिगेसन ने नाज़ुक सीजफायर के दूसरे चरण के बारे में इज़राइल और हमास के बीच बातचीत के लिए रविवार को दोहा का सफर किया था. हालांकि, नेतन्याहू के ऑफिस के मुताबिक, डेलिगेशन ने केवल तकनीकी मामलों पर ध्यान केंद्रित किया था, न कि उन अहम मुद्दों पर जिन पर अभी सहमति नहीं बनी है, जिसमें जंग के बाद गाजा का प्रशासन भी शामिल है.
सीजफायर के तहत, जो 15 महीने के विनाशकारी युद्ध के बाद 19 जनवरी को प्रभावी हुआ, 21 बंधकों - 16 इजरायली और पांच थाई को रिहा किया जाना है. जिनके बदले में इजरायली जेलों से रिहा किए गए सैकड़ों फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा किया जाएगा.
70 से अधिक बंधक अभी भी गाजा में हैं. समझौते के पहले फेज के तहत, जो छह हफ्तों तक चलेगा, कुल 33 बंधकों और लगभग 2,000 बंदियों को रिहा किए जाने की उम्मीद है. हालांकि हमास ने इल्जाम लगाया है कि नेतन्याहू की सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है और इससे बंधकों की अदला बदली में दिक्कत हो सकती है.
वहीं हमास का यह बयान ट्रंप को पसंद नहीं आया है और उन्होंने संगठन को वॉर्निंग दे दी है. उनका कहना है कि अगर शनिवार को बंधकों की रिहाई नहीं होती है तो यह सीजफायर समझौता खत्म हो सकता है और यह हमास के लिए सही भी नहीं होगा.