Karnataka News: मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरती पोस्ट के बाद भारी हंगामा, आरोपी डिटेन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2641712

Karnataka News: मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरती पोस्ट के बाद भारी हंगामा, आरोपी डिटेन

Karnataka News: कर्नाटक में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस शख्स ने अल्पसंख्य समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया. इस पोस्ट को लेकर भारी हंगामा हुआ है.

Karnataka News: मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरती पोस्ट के बाद भारी हंगामा, आरोपी डिटेन

Karnataka News: कर्नाटक पुलिस ने नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार का जश्न मनाते हुए अल्पसंख्य समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है. आरोप है कि इस शख्स ने विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसकी वजह से मैसूर शहर में तनाव पैदा हो गया.

नफरती शख्स पर पुलिस का शिकंजा

मैसूर के कल्याणनगर निवासी आरोपी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाने वाला एक पोस्ट डाला था. आरोपी ने एक खास मजहब के खिलाफ भड़काऊ सांप्रदायिक बयान भी दिया था. यह पोस्ट सोमवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों ने किया भारी हंगामा

सोमवार देर रात अल्पसंख्यक समुदाय का एक ग्रुप उदयगिरी पुलिस स्टेशन के सामने इकट्ठा हो गया और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा. हालांकि, पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और धार्मिक नेताओं को भी शामिल किया जिन्होंने भीड़ से शांत रहने का अनुरोध किया, लेकिन स्थिति हिंसक हो गई और भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पथराव शुरू कर दिया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उन्होंने नारे लगाए और जब कंट्रोल से बाहर हो गए तो पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और बाद में आंसू गैस के गोले छोड़े. अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और स्थानीय राजनीतिक नेताओं के साथ सीनियर पुलिस अधिकारियों ने भीड़ से अपील की औऱ आश्वासन दिया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भीड़ को विरोध प्रदर्शन वापस लेने के लिए राजी करने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है, लेकिन इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है. 

Trending news