Suicide Attack at Kabul Bank: अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंदुज में काबुल बैंक के पास एक आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं, और 30 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जानकारी नहीं ली है.
Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंदुज में काबुल बैंक के एक ब्रांच के बाहर मंगलवार की सुबह हुए विस्फोट में 25 अफराद की मौत हो गई, जबकि कम से कम 30 दीगर अफराद ज़ख़्मी हो गए. अफगान मीडिया ने जराए के हवाले से यह खबर दी है.
अमु टीवी ने अपने मकामी जराए के हवाले से बताया है कि विस्फोट में मारे गए लोगों में से ज़्यादातर तालिबान के मेंबर थे. मारे गए लोगों में कुंदुज के 'पुलिस जिले 4' के तालिबान सुरक्षा कमांडर जकारिया भी शामिल हैं. यह ताजा हमला काबुल में आत्मघाती बम विस्फोट के दो महीने बाद हुआ है, जिसमें तालिबान शरणार्थी मंत्री खलील हक्कानी और दो अन्य मारे गए थे.
तालिबान पुलिस ने कहा, "मंगलवार की सुबह शहर में काबुल बैंक के ब्रांच के बाहर हुआ विस्फोट एक खुद्कुश हमला था, जिसमें नागरिकों और तालिबान सदस्यों सहित पांच अफराद की मौत हो गई और सात दीगर अफराद जख्मी हो गए. सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे हुआ था. मृतकों के शवों को तालिबान के 217 ओमारी कोर क्लिनिक में ले जाया गया है.
पुलिस तर्जुमान जुमाउद्दीन खाकसर ने कहा, "यह हमला कुंदुज प्रांत में काबुल बैंक की एक शाखा के पास हुआ. मृतकों में बैंक का एक गार्ड भी शामिल है. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. खाकसर ने कहा कि पुलिस हमले की साजिश रचने वालों का पता लगाने के लिए काम कर रही है.
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट समूह के अफ़गान ग्रुप के आतंकवादियों ने पूरे अफ़गानिस्तान में बम विस्फोट किए हैं. अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद से आत्मघाती हमले कम हो गए हैं, क्योंकि 20 साल के जंग के बाद अमेरिका और नाटो सेनाएँ वापस चली गई थीं. आईएस से जुड़े इस संगठन काबुल में अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को भी निशाना बनाता रहा है.